बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत - गया में सड़क दुर्घटना में मौत

गया के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

road accident in gaya
road accident in gaya

By

Published : Jan 31, 2021, 7:27 PM IST

गया: जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 के पास तेज रफ़्तार वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति की पहचान जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के तेतरिया खुर्द गांव निवासी कुंदन चौधरी के रुप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, तेतरिया गांव निवासी कुंदन चौधरी अपने घर के बाहर घूम रहा था. तभी एनएच-2 पर तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने पीछे से उसे टक्कर मार दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. आनन-फानन में ग्रमीणों ने कुंदन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:-ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट, आसान भाषा में जानें बजट की ABCD

परिवार में मातम
मौके पर पहुंची बाराचट्टी पुलिस ने मृतक के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है. घटना के बाद से व्यक्ति के परिजनों के रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे परिवार में मातम छाया है. जानकारी के अनुसार, कुंदन के दो बच्चे हैं और घर का भरण पोषण करने वाला वह अकेला व्यक्ति था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details