गया: जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 के पास तेज रफ़्तार वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति की पहचान जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के तेतरिया खुर्द गांव निवासी कुंदन चौधरी के रुप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, तेतरिया गांव निवासी कुंदन चौधरी अपने घर के बाहर घूम रहा था. तभी एनएच-2 पर तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने पीछे से उसे टक्कर मार दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. आनन-फानन में ग्रमीणों ने कुंदन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.