गया:बिहार के गया में एक व्यक्ति की वज्रपात से मौत हो गई. घटना डोभी थाना क्षेत्र के बजौरा गांव की है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की शाम अचानक तेज आंधी के साथ बरसात (Rain In Gaya) हुई. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 50 वर्षीय ओझा मांझी के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई.
यह भी पढ़ें:बिहार के 15 जिले में बारिश का अलर्ट, 48 घंटे में वज्रपात से 17 की मौत
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: घटना के संबंध में बताया जा रहा है किओझा मांझी बजौरा के समीप ईंट भट्ठा पर मजदूरी करता था. बीते रविवार शाम अचनाक तेज आंधी के साथ बरसात हुई. इस दौरान मृतक वज्रपात के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से डोभी पुलिस को घटना की सूचना दी गई. वहीं मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहरा मच गया.