बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: सड़क हादसे में पिता की मौत पुत्र घायल - gaya news

टक्कर मारते हुए चार पहिया वाहन चालक भाग निकला. स्थानीय लोगों ने घायल पुत्र को स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी में भर्ती कराया. जहां के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये घायल युवक को गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया.

शख्स की मौत
शख्स की मौत

By

Published : Dec 23, 2020, 1:48 PM IST

गया(बाराचट्टी): एनएच 02 पर जयगीर मोड़ के पास एक चार पहिया वाहन ने मोटरसाइकिल सवार पिता और पुत्र को रौंदा दिया. जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

घायल पुत्र मगध मेडिकल रेफर
बाराचट्टी बाजार से जा रहे मोटर साइकिल सवार पिता-पुत्र को जयगीर मोड़ के पास चार पहिया वाहन ने अपने चपेट में ले लिया. जिसमें पिता कि मौके पर ही मौत हो गई. वही पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर मारते हुए चार पहिया वाहन चालक भाग निकला. स्थानीय लोगों ने घायल पुत्र को स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी में भर्ती कराया. जहां के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये घायल युवक को गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया.

झारखण्ड चतरा के रहने वाले थे शख्स
मृतक झारखण्ड के चतरा जिले के बाघमरी निवासी राजेश सिंह भोक्ता थे, जो बाराचट्टी से अपने पुत्र के साथ घर बाइक से जा रहे थे. तभी जयगीर मोड़ के पास तेज रफ्तार चार पहिये वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में लिया. मृतक राजेश सिंह भोक्ता के शव पोस्टमॉर्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. शव के आते ही उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details