बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: RPF जवानों ने अफीम के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार - गया रेलवे जंक्शन अफीम तस्कर गिरफ्तार

रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने गया जंक्शन पर प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय से एक व्यक्ति को 760 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है.

man arrested with opium
man arrested with opium

By

Published : Mar 3, 2021, 9:22 PM IST

गया: रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने गया जंक्शन पर प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय से एक व्यक्ति को 760 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद अफीम की कीमत डेढ़ लाख बताई जा रही है. आरोपी पंजाब का रहनेवाला है और गया के बाराचट्टी में एक होटल संचालित करता है.

यह भी पढ़ें:-बिहार सरकार का फैसला, बच्चों को स्थानीय भाषा में मिलेगी शिक्षा

इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अनवर सिद्दीकी ने बताया कि शक के आधार पर प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय के पास से एक यात्री का बैग की तलाशी लेने पर 760 ग्राम अफीम बरामद किया गया है. बरामद अफीम की बाजार में कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति मनजिंदर सिंह पंजाब के रोपण जिले का रहने वाला है. वह जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जीटी रोड संख्या दो स्थित भलुआचट्टी गांव के पास पंजाबी ढाबा नाम से होटल चलाता है.

यह भी पढ़ें:-JDU में विलय के सवाल को टाल गए कुशवाहा, कहा- इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा

पंजाब में करता था अफीम सप्लाई
पूछताछ के क्रम में मनजिंदर ने बताया कि वह अफीम को लेकर पंजाब जा रहा था. वह अक्सर दो-तीन महीने पर अफीम की खेप पंजाब में सप्लाई करता है. कागजी कार्रवाई के बाद उसे जेल भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि मनजिंदर गया जंक्शन के प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय के पास बैठा था. तभी आरपीएफ के जवानों को उस पर शक हुआ. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह कालका मेल एक्सप्रेस ट्रेन से पंजाब जा रहा है. उसके पास प्रथम श्रेणी का रेल टिकट भी था. बाद में उसके बैग और जैकेट के अंदर से दो पैकेट अफीम बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details