बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya Hooch Tragedy : गया जहरीली शराबकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, स्पेशल टीम ने दिल्ली में दबोचा - Gaya SSP Ashish Bharti

गया शराबकांड का मुख्य आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार हो गया है. गया पुलिस की स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली में उसे दबोचा है. पिछले साल जहरीली शराब पीने से यहां 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

गया में जहरीली शराब मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
गया में जहरीली शराब मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 14, 2023, 10:38 AM IST

गया एसएसपी आशीष भारती

गया:बिहार के गया एसएसपी आशीष भारती (Gaya SSP Ashish Bharti) ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली था कि आरोपी अरुण कपूर दिल्ली में है. जिसके बाद हमने स्पेशल टीम को दिल्ली भेजा. जहां स्थानीय पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी. इस कांड में जल्द ही स्पीडी ट्रायल किया जाएगा. उसके बाद आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंःSiwan Hooch Tragedy : बिहार के सिवान में मरने वालों की संख्या हुई 7, कई गंभीर.. 12 गिरफ्तार

"गया में जहरीली शराब से 4 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में दिल्ली निवासी आरोपी अरुण कपूर फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की मदद से वहां पहुंचकर गया पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी की है. इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट समर्पित करते हुए कांड का स्पीडी ट्रायल करने के बाद दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी.-आशीष भारती, एसएसपी, गया

मामले में अब तक 17 गिरफ्तार :गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि साल 2022 में जहरीली शराब कांड में 4 लोगों की जानें चली गई थी. इस घटना के बाद छापेमारी करते हुए पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अभियुक्त की मौत हो चुकी थी. वहीं, अंतिम अभियुक्त अरुण कपूर फरार चल रहा था. जिसे गया पुलिस की स्पेशल टीम ने दिल्ली से अरुण कपूर को कटरा किनारी बाजार चांदनी चौक से गिरफ्तार किया है. गया में जहरीली शराब कांड में यह शराब सप्लायर की भूमिका में मुख्य रुप से था.

क्या है गया जहरीली शराब कांड?: दरअसल गया में आमस थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग इसमें गंभीर रुप से बीमार भी हुए थे. वहीं कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी. इस मामले को पूरी गंभीरता से लेते हुए पुलिस महकमे ने कार्रवाई जारी रखते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं इस मामले में एक आरोपी की मौत हो गई. अब अंतिम अभियुक्त भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है.

पढ़ें- Siwan Hooch Tragedy: जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या हुई 10, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा


ABOUT THE AUTHOR

...view details