बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Mahashivratri : गया के ब्रह्मकल्पित पिता महेश्वर मंदिर में लगी भक्तों की भीड़, दर्शन से दूर होते हैं कष्ट

महाशिवरात्रि को लेकर शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हर-हर महादेव के जयकारे गूंजे, ब्रह्मा द्वारा प्रकल्पित पिता महेश्वर और मार्कंडेय मंदिर में लगी कतारेंBody:

Mahashivratri in gaya
Mahashivratri in gaya

By

Published : Feb 18, 2023, 4:33 PM IST

ब्रह्मकल्पित पिता महेश्वर मंदिर में शिवरात्रि की धूम

गया : बिहार के गया में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. शनिवार को अहले सुबह से ही भक्त शिव मंदिरों में उमड़ने लगे. पूरा वातावरण हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हो रहा है. इस बीच गया के ब्रह्मा परिकल्पित पिता महेश्वर और मार्कंडेय मंदिर में स्थित शिवलिंग के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लग गया. यहां भक्तों की भीड़ काफी देखी जा रही है. पिता महेश्वर और मार्कंडेय मंदिर का काफी महत्व है.

ये भी पढ़ें- Mahashivratri: 28 शिवालयों से खाजपुरा शिव मंदिर पहुंचेगी शोभायात्रा, CM नीतीश भी होंगे शामिल


ब्रह्मकल्पित पिता महेश्वर मंदिर में शिवरात्रि की धूम: पिता महेश्वर और मार्कंडेय मंदिर का चमत्कृत शिवलिंग में नाम शुमार है. पिता महेश्वर के संबंध में बताया जाता है, कि यह ब्रह्मा परिकल्पित है. खुद भगवान ब्रह्मा जी ने इसे स्थापित किया था. वही मार्कंडेय मंदिर में मार्कंडेय ऋषि के द्वारा शिवलिंग की स्थापना की गई थी. यह दोनों मंदिर ही चमत्कृत है.


दर्शन से दूर होते हैं कष्ट: यहां बड़े से बड़े कष्टों के निवारण के लिए महामृत्युंजय जाप होता है. वहीं, कालसर्प दोष भी दूर होते हैं. यह दोनों ही मंदिर अति प्राचीन हैं. महाशिवरात्रि के पर्व के दौरान यहां काफी भीड़ रहती है. लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है. शनिवार को पिता महेश्वर में भगवान ब्रह्मा द्वारा स्थापित शिवलिंग और मार्कंडेय मंदिर में मार्कंडेय ऋषि के द्वारा स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने के लिए भक्तों की कतारें लगी हैं.

शिवालयों में उमड़ रही भीड़: बाबा के दर्शन के लिए भक्त उतावले हो रहे हैं. शिव पार्वती मंदिरों में काफी भीड़ भक्तों की हुई है. मान्यता यह भी है कि महाशिवरात्रि के दिन पिता महेश्वर और मार्कंडेय मंदिर में स्थापित शिवलिंग के दर्शन मात्र से बड़े-बड़े कष्ट दूर हो जाते हैं. वहीं पुरुष भक्तों के अलावे महिलाओं की भीड़ इन मंदिरों में काफी आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details