गया:बिहार के गया में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. महाराष्ट्र पुलिस की छापेमारी में एक ठग को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक विदेश में नौकरी का लालच देकर फर्जी पासपोर्ट और फर्जी नियुक्ति पत्र देकर युवकों को ठग रहा था. महाराष्ट्र में लाखों की धोखाधड़ी करने का बड़ा मामला सामने आया था. इसी सिलसिले में बुधवार को गया में छापेमारी की गई.
महाराष्ट्र में केस दर्जः गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिले के गुरुआ थाना अंतर्गत सिमारु गांव राहुल कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र पुलिस के एक पदाधिकारी के कर्मी के द्वारा डीसीबी सीआईडी (महाराष्ट्र) थाना कांड संख्या 66/23 दर्ज कराई गई थी. आरोप था कि राहुल कुमार और इसके गिरोह के द्वारा विदेश में नौकरी का लालच देकर दूसरे देशों का जाली पासपोर्ट, वीजा, फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर धोखाधड़ी किया जा रहा है.
गया एसएसपी ने की पुष्टिः इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा राहुल कुमार की गिरफ्तारी का अनुरोध किया गया था. इसे लेकर महाराष्ट्र पुलिस की टीम गया को पहुंची थी. इसके बाद गया पुलिस की गठित विशेष टीम के साथ मिलकर छापेमारी की गई. आरोपित राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है.