बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः महाराणा प्रताप की जयंती पर उनकी विशालकाय प्रतिमा लगाने की मांग - gaya latest news

केंदुई के एक सभागार में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई. इस दौरान महाराणा प्रताप विचार मंच ने गया में उनकी विशालकाय प्रतिमा लगाने की मांग की.

गया
गया

By

Published : May 10, 2020, 10:57 AM IST

गया: जिले के केंदुई के एक सभागार में महाराणा प्रताप विचार मंच की ओर से महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई. इस दौरान उनकी तस्वीर पर लोगों ने फूल-माला चढ़ाया. इस अवसर पर महाराणा प्रताप के जीवन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने अपने-अपने विचार रखे.

...ताकि आने वाली पीढ़ी भी जाने महाराणा प्रताप को
कार्यक्रम में वक्ताओं ने सरकार से मांग करते हुए एक स्वर में कहा कि मोक्ष नगरी गया में महाराणा प्रताप की विशालकाय प्रतिमा लगनी चाहिए. ताकि उनके साहस और वीरता का प्रसार आने वाली पीढ़ियों तक होता रहे. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को महाराणा प्रताप के बारे में जानना चाहिए.

4 साल से हो रही है प्रतिमा लगाने की मांग
लोगों ने कहा कि गया एक पर्यटन स्थल हैं. यहां देश-विदेश से लोग आते हैं. यहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगेगी तो देश-दुनिया की नई पीढ़ी उनको जानेगी. लोगों ने कहा कि विचार मंच पिछले चार साल से आवाज उठा रही है. लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही. कार्यक्रम में लोगों ने प्रस्ताव पारित कर कहा कि अगले साल तक बिहार सरकार ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा नहीं लगाई तो महाराणा प्रताप विचार मंच उनकी प्रतिमा स्थापित करेगी.

महाराणा प्रताप की जयंती में शामिल लोग

हर साल मनाई जाती है जयंती
बता दें कि गया में हर वर्ष महाराणा प्रताप की जयंती पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था. कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन में केवल संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया. जिसमें सभी को मास्क पहनकर आने को कहा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details