बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुमंत कुमार की हुई जीत तो मंत्रिमंडल में मिलेगी जगहः अखिलेश प्रसाद सिंह - गया महागठबंधन की रैली

चुनाव प्रचार में गया पहुंचे पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि टिकारी सीट से सुमंत कुमार की जीत होती है तो उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी.

गया
गया

By

Published : Oct 25, 2020, 8:07 PM IST

गया(टिकारी):जिला के टिकारी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार सुमंत कुमार के समर्थन में कांग्रेसी नेताओं ने चुनावी जन सभा किया. सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर, हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने संबोधित किया और सुमंत कुमार के समर्थन में मत डालने की अपील की.

टिकारी स्थित चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित चुनावी सभा में कांग्रेसी नेताओं ने जमकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा और महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए टिकारी से सुमंत कुमार को वोट देने की अपील की.

सुमंत की जीत हुई तो मंत्रिमंडल में जगह- अखिलेश सिंह
सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा टिकट स्थानीय कार्यकर्ताओं को दिया है. वर्तमान की सरकार बिहार के नौजवानों, मजदूरों और किसानों को ठगने का कार्य कर रही है. सिंह ने नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कई सुविधाओं में सूबे निचले पायदान पर है और सरकार विकास का ढोंग कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर सुमंत कुमार की जीत होती है कि इन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.

समधी के नाते नेग के रूप में वोट दीजिये: कैप्टन अजय यादव
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी और हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि नीतीश सरकार सूबे में कोई कारखाना नहीं खोल सकी. जिससे रोजगार का सृजन नहीं हो पा रहा है. आप सब समधी के नाते नेग के रूप में वोट मांग रहे हैं.

टिकारी की तस्वीर बदल देगा सुमंत:अजय कुमार
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर ने कहा कि सुमंत की जीत कराइये और सुमंत आपके क्षेत्र का विकास कर टिकारी का हुलिया बदल देंगे. तेजस्वी की आंधी चल रही है सूबे में सरकार बनेगी तो सुमंत को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी.

नीतीश सरकार निष्ठुर है: इमरान प्रतापगढ़ी
शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने शायराना अंदाज में नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश सरकार निष्ठुर हो गई है. नीतीश सरकार का अब अंत है, क्योंकि टिकारी से सुमंत है. इसके अलावा इमरान ने शायरी के अंदाज में जनता से महागठबंधन के समर्थन में मत डालने की अपील की.

इन्होंने भी किया संबोधित
इसके अलावा मंच पर उपास्थित अलखदेव सिंह, अनिल यादव, सुभाष यादव, बंटी यादव, संजय यादव, दिलीप कुमार और सुरेश यादव सहित अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित किया और सुमंत कुमार के समर्थन में मत मांगा. सभा की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार पासवान और संचालन आरजेडी के प्रखंड अध्यक्ष विनोद शर्मा ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details