गया: महाबोधि टेम्पल मैनजमेंट कमिटी ने कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार को एक करोड़ रूपये की सहायता राशि दी है. ट्रस्ट ने ये राशि सीएम रिलीफ फंड में जमा कराया है. इसकी जानकारी जिलाधिकारी सह बीटीएमसी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने दी है.
गया: BTMC ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 1 करोड़ रुपये - महाबोधी मंदिर
बिहार का ये दूसरा मंदिर है जिसने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ की राशि दान में दी है. इसके पहले पटना के महाविर मंदिर ने भी दान किया था.
![गया: BTMC ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 1 करोड़ रुपये dfdfd](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6568334-110-6568334-1585332149477.jpg)
बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) की ओर से नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की सहायता के लिए एक करोड़ रूपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने का निर्णय लिया था. जिसके बाद जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने स्वीकृति प्रदान कर ली है.
एक करोड़ का चेक जारी करते हुए जिलाधिकारी सह अध्यक्ष बीटीएमसी ने कहा कि यह संक्रमण पूरे देश में फैला हुआ है. एवं प्रतिदिन इसके पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. देश के अन्य राज्यों के साथ बिहार राज्य के अधिकांश जिले इससे बुरी तरह प्रभावित हैं. इस विषम परिस्थिति एवं संकट की घड़ी से निजात पाने हेतु यह राशि बीटीएमसी की ओर से सहातार्थ दी गई है.