गया: कोविड-19 के अप्रत्याशित वृद्धि तथा संक्रमण के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी द्वारा 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया गया. गया जिले के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी ने जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपा.
दरअसल, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक ऐसा उपकरण है, जो ऑक्सीजनयुक्त उत्पाद गैस स्ट्रीम की आपूर्ति के लिए नाइट्रोजन को चुनिंदा रूप से हटाकर गैस आपूर्ति से ऑक्सीजन को केंद्रित करता है. इसका उपयोग अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की जगह प्रयोग किया जा सकता है. इसमें रिफिलिंग की आवश्यकता नहीं होती. इसे बिजली से संचालित किया जाता है. इससे लगातार ऑक्सीजन सप्लाई हो सकती है.