बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: महाबोधि मंदिर ने जिला प्रशासन को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिये - कोरोना संक्रमण

बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी ने 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह को सौंपा. जिसमे से 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें ऑक्सीजन बैंक कोषांग में तथा 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सिविल सर्जन को दिया जाएगा.

ीोै
ीोै

By

Published : May 23, 2021, 10:51 AM IST

गया: कोविड-19 के अप्रत्याशित वृद्धि तथा संक्रमण के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी द्वारा 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया गया. गया जिले के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी ने जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपा.

दरअसल, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक ऐसा उपकरण है, जो ऑक्सीजनयुक्त उत्पाद गैस स्ट्रीम की आपूर्ति के लिए नाइट्रोजन को चुनिंदा रूप से हटाकर गैस आपूर्ति से ऑक्सीजन को केंद्रित करता है. इसका उपयोग अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की जगह प्रयोग किया जा सकता है. इसमें रिफिलिंग की आवश्यकता नहीं होती. इसे बिजली से संचालित किया जाता है. इससे लगातार ऑक्सीजन सप्लाई हो सकती है.

ये भी पढ़ें-बिहार को डब्लूएचओ ने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए: मंगल पांडेय

कोरोना मरीजों को होगा फायदा
जिला पदाधिकारी ने बताया कि इनमें से 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों को ऑक्सीजन बैंक कोषांग में तथा 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सिविल सर्जन को दिया जाएगा. सिविल सर्जन अपने स्तर से संबंधित अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का उपयोग करेंगे. ऑक्सीजन बैंक कोषांग अपने स्तर से होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों/मरीजों को ऑक्सीजन बैंक के माध्यम से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा उपलब्ध कराएगा.

ये भी पढ़ें-कोविड राहत कार्य: विशेष वायुयान से बड़ी संख्या में पटना पहुंचे स्वास्थ्य उपकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details