गयाः बोधगया स्थित मगध विश्व विद्यालय के छात्रों ने एनआरसी और सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. छात्रों ने नागरिकता कानून (संशोधन) के विरोध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. छात्र विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों पर देश भर में पुलिसिया कार्रवाई पर भी नाराजगी जताई.
छात्र नेता कुणाल किशोर ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार अपनी विचारधारा के विपरीत लोगों का दमन कर रही है. पूरे भारत में सीएए और एनआरसी के विरोध में लोग सड़क पर हैं. उन्होंने कहा कि एमयू के छात्र इसके साथ जामिया सहित अन्य विश्वविद्यालय में छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ विरोध जता रहे हैं. छात्र नेता ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने जमिया विश्व विद्यालय के छात्रों के साथ छात्रावास में मारपीट की. जो किसी भी रुप में सही नहीं है.
विरोध-प्रदर्शन करते छात्र विचारधारा थोपी नहीं जा सकती
मगध विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है कि बीजेपी अपनी विचार धारा लोगों पर थोपनी चाहती है. जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है. छात्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को यह समझना चाहिए कि देश संविधान से चलता है. उनकी विचारधारी से नहीं. थोपी हुई विचारधारा को छात्र नहीं मानेंगे.
ये भी पढ़ेंः CAA को कन्हैया ने बताया देश विरोधी, कहा- NRC और NPR लागू करने की तैयारी कर रही मोदी सरकार
बिहार बंद में उतरे कई दिग्गज
बता दें कि सीएए और एनआरसी को लेकर पूरे बिहार में कई पार्टियों के नेता सड़क पर उतर कतर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. राजधानी पटना में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने राजेंद्र नगर में ट्रेन रोकर कर विरोध जताया. वहीं, जाप संरक्षक पप्पू यादव खुद को बेड़ियों में जकड़ कर विरोध जताया. जबकि पटना के डाकबंगला चौराहे पर सीपीआई नेता कन्हैया कुमार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.