बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: 11 दिनों से धरना पर बैठे थे छात्र, कुलपति के आश्वासन पर किया समाप्त - मगध विश्वविद्यालय

पिछले 11 दिनों से कई छात्र संगठनों का संयुक्त मोर्चा के तहत मगध विश्वविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति तीन प्रमुख मांगो्ंं को लेकर धरना पर बैठे हुए थे. कुलपति के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद छात्र संगठनों ने आंदोलन को स्थगित कर दिया है.

धरना समाप्त
धरना समाप्त

By

Published : Feb 1, 2021, 9:47 AM IST

गया: जिले में मगध विश्वविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति पिछले 11 दिनों से तीन सूत्रीयमांगों को लेकर विश्वविद्यालय मुख्यालय के पास बैठी हुई थी. अनिश्चितकालीन धरना के 11वें दिन छात्रों ने कुलपति के आश्वासन पर धरना स्थगित कर दिया.

धरना किया गया समाप्त
मगध विवि बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य कुणाल कुमार ने बताया कि मगध विवि बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन धरना को 11वें दिन छात्रों ने कुलपति के आश्वासन पर स्थगित करने का निर्णय लिया है. समिति के सदस्यों ने बताया कि हमारी तीन मांगों पर सहमति बनी है.

इसे भी पढ़ें:'आम बजट में छात्र, मजदूर, किसान के लिए नहीं होगा कुछ खास'- वामपंथी दल

कुलपति ने नहीं दिया लिखित आश्वासन
हालांकि विवि कुलपति ने लिखित आश्वासन नहीं दिया है. लेकिन सैद्धान्तिक सहमति बनी की छात्रों की मांग गवर्नर और सरकार को भेजी जाएगी. आईआईएम से हुई करार की कॉपी उपलब्ध कराई जाएगा. अगर ये तीन मांगों पर 15 दिनों में कार्रवाई नहीं होगी तो फिर से आंदोलन शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details