गया:बिहार के गया में मगध विश्वविद्यालय के छात्रों ने जमकर हंगामा किया (Magadh University students created ruckus). हंगामे के दौरान छात्रों ने मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के वाहन के शीशे तोड़ डाले. स्थिति को देखते हुए परीक्षा नियंत्रक किसी तरह अपनी जान बचाते हुए दूसरे व्यक्ति की बाइक के सहारे मौके से निकल गये.
ये भी पढ़ें- LNMU में रिजल्ट में देरी होने से नाराज छात्रों ने किया हंगामा, सुरक्षा गार्डों के साथ हुई झड़प
लंबित रिजल्ट को लेकर छात्रों का हंगामा:स्नातक और बीएड के छात्र अपने लंबित रिजल्ट को लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे थे. लंबित रिजल्ट को लेकर छात्रों में काफी आक्रोश पनपा हुआ था. छात्रों को सूचना मिली थी, कि विश्वविद्यालय में कुलपति, प्रति कुलपति और परीक्षा नियंत्रक आने वाले हैं. इसी सूचना मिलने के बाद सभी छात्र इकट्टा हुए थे.
परीक्षा नियंत्रक का किया घेराव:छात्रों के काफी देर इंतजार के बाद जब विश्वविद्यालय में कुलपति नहीं पहुंचे तो छात्र परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में घुस गए और उनका घेराव किया. कड़ी मशक्कत और प्रशासन की मदद से परीक्षा नियंत्रक को उनके कार्यालय से बाहर निकाला गया. जब परीक्षा नियंत्रक गजेंद्र सिंह गडकर ने विश्वविद्यालय से निकलना चाहा तो छात्रों ने उनके गाड़ी के आगे ही धरना दे दिया. इस बीच उनके वाहन पर रोड़े चलाए गए, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. इसी बीच किसी तरह प्रशासन की मदद से परीक्षा नियंत्रक विश्वविद्यालय से निकलने में सफल रहे.
परीक्षा नियंत्रक के निकलते ही NH 83 को किया जाम:जब परीक्षा नियंत्रक विश्वविद्यालय से चले गए तो छात्र आक्रोशित होकर विश्वविद्यालय के सामने एनएच 83 गया-डोभी मार्ग को जाम कर दिया. हालांकि, कुछ देर बाद ही छात्रों को समझा-बुझाकर पुलिस प्रशासन की मदद से जाम को हटा लिया गया.
"लंबित रिजल्ट को लेकर आक्रोशित छात्रों ने वाहन को निशाना बनाया. वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया है. किसी तरह वहां से अपने चार पहिया वाहन को छोड़कर बाइक से निकलने में सफल रहे."- गजेंद्र सिंह गडकर, परीक्षा नियंत्रक, मगध विश्वविद्यालय बोधगया
ये भी पढ़ें- इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र के साथ दुर्व्यवहार, छात्रों ने सड़क पर मचाया हंगामा