बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्य सरकार के निर्देश पर खुला मगध विवि मुख्यालय और कॉलेज कार्यालय - state government

राज्य सरकार लॉकडाउन में लगातार ढील दे रही है. मंगलवार को मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय और कॉलेज के कार्यालय को आवश्यक काम के लिए खोल दिया गया.

सरकार
सरकार

By

Published : May 12, 2020, 8:38 PM IST

गया: लॉकडाउन की घोषणा के 49वें दिन मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय और कॉलेजों के कार्यालय को राज्य सरकार के निर्देश पर आवश्यक कार्यों के संपादन के लिए मंगलवार से खोल दिया गया है. हालांकि, लॉकडाउन में आवागमन के पर्याप्त साधन नहीं रहने के कारण कर्मियों की उपस्थिति कम रही, लेकिन जो भी कर्मी कार्यालय में उपस्थित थे सभी लॉकडाउन का पालन कर रहे थे.

कुलसिव ने जारी किया आदेश
प्रभारी कुलसचिव प्रोफेसर राधेकांत प्रसाद ने कार्यालय आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार गृह विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए आवश्यक कार्य के लिए विवि और महाविद्यालय का कार्यालय मंगलवार से खुला रहेगा.

जारी रहेगा ऑनलाइन क्लास
भारत सरकार के निर्देश के अनुसार स्नातकोत्तर विभागों और कॉलेजों में ऑनलाइन क्लास का संचालन पहले की तरह जारी रहेगा. बता दें कि बोधगया, मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय और कॉलेजों के कार्यालय को राज्य सरकार के निर्देश पर मंगलवार से खोल दिया गया है. इस दौरान कार्यालय से संबंधित आवश्यक कार्य पूरे किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details