बेकार हो रही कचरे से खाद बनाने के लिए लगाई गई लाखों की मशीन - municipal corporation
गया नगर निगम के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव बताते हैं कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर कोई अनियमितता होती है तो निश्चित रूप से करवाई की जाएगी.
गया: नगर निगम द्वारा लगाए गए कंपोस्टिंग मशीन उचित रख रखाव के अभाव में बेकार हो रही हैं. ये कपोस्टिंग मशीन शहर में अलग-अलग स्थानों पर कचरे से खाद बनाने के लिए लगाई गई हैं. मगर सुरक्षा के कोई इंतजाम न होने के कारण अब ये मशीन बच्चों के खेलने के काम आ रही हैं.
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत विष्णुपद और अक्षयवट एक माह पूर्व कपोस्टिंग मशीन लगाई गई थी. मगर लाखों रुपए की लागत से लगाई गयी इन मशीनों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. नगर निगम की ओर से इन मशीनों की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम अब तक नहीं किया गया है.
अक्षयवट के निवासी बताते हैं कि इस मशीन के माध्यम से पिंडदान से निकलने वाले सामग्री से खाद बनाए जाने का प्लान था. मगर नगर निगम की लापरवाही के कारण लाखों की मशीन अब बच्चों के खेलने का वस्तु बन गयी है. इसे देखने वाला कोई नहीं है. बच्चे अक्सर मशीन के साथ छेड़छाड़ करते रहते हैं.