गया : बिहार के गया में श्रीलंका के लंकेश्वर धाम की तर्ज पर प्रतिमा स्थापित हुई है. वहीं, प्रतिमा के पट खुलते ही भक्तों की भीड़ माता के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी है. गया के गोल बगीचा में हर साल विशेष प्रतिमा बनाई जाती है, जो कि स्थानीय कलाकारों के द्वारा ही बनाए जाती है. इस बार भी विशेष प्रतिमा बनाई गई है. श्रीलंका के लंकेश्वर धाम की तर्ज पर यह प्रतिमा बनाई गई है.
ये भी पढ़ें - Shardiya Navratra 2023: ..इसलिए वेश्यालयों के आंगन की मिट्टी से बनायी जाती है मां दुर्गा की प्रतिमा, जानें कारण
लंकेश्वर धाम की तर्ज पर माता की प्रतिमा :प्रतिमा के पट शनिवार की शाम में खुलते ही माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रीलंका के लंकेश्वर धाम की तर्ज पर स्थापित इस भव्य प्रतिमा को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं. मौके पर भक्त पिंकी कुमारी ने कहा कि माता का पट खुलते ही पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. वह भी पूजा करने के लिए यहां आई है.
मां दुर्गा की पूजा अर्चना ''माता की आकर्षक प्रतिमा यहां बनी है. हर साल यहां कुछ हटकर किया जाता है, तो इस बार श्रीलंका के लंकेश्वर धाम को लिया गया है. उसी की तर्ज पर माता की प्रतिमा को स्थापित किया गया है. स्थानीय कलाकारों ने यह प्रतिमा बनाई है.''- हृदय कुमार, आयोजक
शांतिपूर्ण तरीके से दर्शन और पूजन करें :वहीं इस मौके पर भाजपा नेता डॉक्टर मनीष पंकज उर्फ मनीष मिश्रा ने कहा कि वर्ष 1967 से गोल बगीचा में गोल्डन क्लब के द्वारा विशेष प्रतिमा स्थापित की जाती रही है, जो कि इस बार भी स्थापित की गई है. मनीष मिश्रा ने कहा कि वह अपील करते हैं, कि सारे भक्त शांतिपूर्ण और धार्मिक वातावरण में माता के दर्शन और पूजन करें.
गया के गोल बगीचा में मां दुर्गा की प्रतिमा को देखने पहुंचे लोग.