गया:बिहार के गया (Gaya) में खीजसराय थाना (Khijsarai Police Station) अंतर्गत पुरानी बाजार के रहने वाले एकप्रेमी युगलने सिविल लाइंस थाने (Civil Line Station) में शादी के लिए घंटों हाई-वोल्टेज ड्रामा किया.
ये भी पढ़ें:घर से भागकर मंदिर में रचाई शादी, वीडियो वायरल कर बोले- 'मारने की नीयत से खोज रहे परिजन'
प्रेमी युगल शादी कराने के लिए पुलिस से गुहार लगाता रहा. लेकिन पुलिसकर्मी उनकी गुहार को नजरअंदाज कर उनके परिजनों की बात पर उनको घर छोड़ने पर अड़े रहे. वहीं, प्रेमी युगल शादी की जिद लिये देर रात तक थाने में डटा रहा.
प्रेमी युगल ने किया ड्रामा
मंगलवार की दोपहर गया शहर स्थित सिविल कोर्ट के पास प्रेमी युगल ने खूब ड्रामा किया. बाइक से जा रहे प्रेमी को प्रेमिका और उसकी बहन ने पकड़ लिया और दोनों बहनें रोड पर लड़के से बहस करने लगीं.
जिसके बाद लोग छेड़खानी समझकर वहां जुट गये. प्रेमिका ने सभी को बताया कि लड़का मेरा प्रेमी है. इसके बाद लोगों ने प्रेमी युगल को सिविल लाइन थाने को सौंप दिया. थाने में जाने पर पुलिस के सामने दोनों ने शादी करने की बात कही लेकिन पुलिस वालों ने ऐसा नहीं किया.