बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दारोगा जी... प्लीज हमारी शादी करा दो, जान के दुश्मन बने हैं घर वाले - गया प्रेमी ड्रामा

गया (Gaya) में शादी करने के लिए प्रेमी युगल ने घंटों हंगामा किया. लेकिन परिजनों और पुलिस ने उनकी इच्छा पूरी नहीं की. क्या पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें यह खबर...

lover appealed for marriage
lover appealed for marriage

By

Published : Jun 23, 2021, 6:53 PM IST

गया:बिहार के गया (Gaya) में खीजसराय थाना (Khijsarai Police Station) अंतर्गत पुरानी बाजार के रहने वाले एकप्रेमी युगलने सिविल लाइंस थाने (Civil Line Station) में शादी के लिए घंटों हाई-वोल्टेज ड्रामा किया.

ये भी पढ़ें:घर से भागकर मंदिर में रचाई शादी, वीडियो वायरल कर बोले- 'मारने की नीयत से खोज रहे परिजन'

प्रेमी युगल शादी कराने के लिए पुलिस से गुहार लगाता रहा. लेकिन पुलिसकर्मी उनकी गुहार को नजरअंदाज कर उनके परिजनों की बात पर उनको घर छोड़ने पर अड़े रहे. वहीं, प्रेमी युगल शादी की जिद लिये देर रात तक थाने में डटा रहा.

प्रेमी युगल ने किया ड्रामा
मंगलवार की दोपहर गया शहर स्थित सिविल कोर्ट के पास प्रेमी युगल ने खूब ड्रामा किया. बाइक से जा रहे प्रेमी को प्रेमिका और उसकी बहन ने पकड़ लिया और दोनों बहनें रोड पर लड़के से बहस करने लगीं.

जिसके बाद लोग छेड़खानी समझकर वहां जुट गये. प्रेमिका ने सभी को बताया कि लड़का मेरा प्रेमी है. इसके बाद लोगों ने प्रेमी युगल को सिविल लाइन थाने को सौंप दिया. थाने में जाने पर पुलिस के सामने दोनों ने शादी करने की बात कही लेकिन पुलिस वालों ने ऐसा नहीं किया.

देखें पूरी वीडियो

"हम दोनों बालिग हैं. हम शादी करना चाहते हैं. लेकिन मुझे खीजसरायथाने से पुलिस घर भेज रही है. वहीं लड़की को परिजनों के साथ घर भेज रही है. अगर हम दोनों के साथ कुछ होगा तो उसका जिम्मेदार कौन होगा. मैं आग्रह कर रहा हूं कि हम दोनों की शादी करवा दी जाये."- गौतम कुमार, प्रेमी

ये भी पढ़ें:नौलखा मंदिर में टूटी मजहब की दीवार: झारखंड की सादिया ने बिहार के सोहन से की शादी

"हम दोनों शादी करना चाह रहे हैं. दोपहर से लेकर शाम हो गयी. लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई पहल नहीं की. पुलिस परिजन के साथ मिलकर शादी करवाना नहीं चाह रही है. अंतरजातीय होने के कारण मेरे परिजन शादी के पक्ष में नहीं हैंं."-पूजा कुमारी, प्रेमिका

ये भी पढ़ें:घास चरते-चरते कुएं में गिरा पशु, बचाने की कोशिश में गयी 3 युवकों की जान

महिला थाना करायेगी शादी
सिविल लाइन थाने की पुलिस ने देर रात प्रेमी युगल को महिला थाने को सौंप दिया है. महिला थाने में प्रेमी युगल की शादी करवाने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details