गया: बिहार के गया में नवविवाहिता को छोड़कर पति फरार हो (Love Sex Aur Dhokha in Gaya) गया है. इस मामले में महिला ने गया के वजीरगंज थाने में पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. नवविवाहिता का आरोप है कि लड़का उसके साथ 5 साल से रिलेशनशिप में था. लेकिन शादी करते ही वो उसे छोड़कर फरार (Husband absconding in Gaya) हो गया. यहां तक कि उसे ससुराल में भी घुसने नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर खुशी अपहरण केस: पटना हाईकोर्ट ने CBI को सौंपा जांच का जिम्मा, अभी तक नहीं मिला सुराग
शादी के बाद फरार हुआ प्रेमी: ये पूरा मामला गया के वजीरगंज थाना के कारीसोबा गांव का है. जहां दीपक कुमार का नवादा जिले के गोविंदपुर थाना अंतर्गत बकलौती की रहने वाली खुशबू कुमारी के साथ पिछले 5 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच दीपक ने उसके साथ जबरन संबंध बनाए और शादी करने की बात कही. नवविवाहिता (newly married Bride in Gaya ) का आरोप है कि वह हमेशा शादी का झांसा देकर संबंध बनाता था.
रिलेशनशिप के दौरान हुई गर्भवती: दोनों रिलेशनशिप में रहने लगे. इस बीच में लड़की गर्भवती भी हो गई. मजबूरन इसी महीने नवादा जिले के शोभनाथ पंचमुखी महादेव मंदिर में दीपक कुमार के साथ शादी हुई. इस शादी का दीपक के परिजन विरोध कर रहे थे. किंतु दोनों की मर्जी से अन्य करीबियों की मौजूदगी में संपन्न हुई. शादी के बाद वह अपने ससुराल कारीसोबा गई तो दहेज की राशि की मांग की गई.
परिजनों के दबाव में आया पति: इस बीच पति दीपक कुमार परिजनों के दबाव में कहीं चला गया. पीड़िता का आरोप है कि पति ने जाने से पहले ससुराल के लोगों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की. तीन लाख रुपए दहेज के रूप में डिमांड की. इस मामले को लेकर पीड़िता खुशबू कुमारी ने वजीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस संबंध में वजीरगंज थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि छुट्टी से अभी लौटे हैं. इस तरह का मामला इसीबीच में आया है. केस की छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.
''दर्ज प्राथमिकी में ससुराल वालों पर 3 लाख की दहेज राशि को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर पीड़िता में बीते शनिवार को एसएसपी कार्यालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं दहेज के लिए प्रताड़ित करने की बात कही है. केस दर्ज कर वजीरगंज पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. वही पीड़िता खुशबू कुमारी ने बताया कि हमे न्याय मिले. उसका पति उसे साथ लेकर ससुराल जाए. मामले में की जाएगी कार्रवाई''- राम इकबाल यादव, थानाध्यक्ष, वजीरगंज