गया: बिहार के गया (Gaya Love Story) में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने दबोच लिया. लड़की के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रेमी की पहले जमकर धुनाई कर दी. बाद में सभी लड़के और लड़की के प्यार को देखकर पिघल गए और प्रशासनिक देखरेख में प्रेमी जोड़े को परिणय सूत्र में बांध दिया.
ये भी पढ़ें-VIDEO: प्रेमिका से मिलने गांव पहुंच गया था प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़कर कर दी मंदिर में शादी
मामला गया जिले के बेलागंज थानाक्षेत्र के खनेटा गांव का है. जहां 20 वर्षीय पूजा गुप्ता का प्रेम प्रसंग पिछले 4 साल से बेलहड़ी गांव निवासी 24 वर्षीय मंटू कुमार से चल रहा था. दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी, जो आगे चलकर प्यार में बदल गई. इसी बीच लड़की के पिता ने अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर दी. जो इस प्रेमी जोड़े को गवारा नहीं हुआ. अपने प्यार को किसी और का होता देख प्रेमी से रहा नहीं गया और अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंचा.
ये भी पढ़ें-Sitamarhi News: विधवा प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को गांव वालों ने पकड़ा, जबरन कराई शादी
लड़की के परिजन दोनों के प्रेम प्रसंग से अनजान थे. पहले तो लड़की के परिजनों ने लड़के की जमकर पिटाई कर दी. बाद में जब बेटी ने इस संबंध में सहमति जताई तो गांव के लोग जुटे और निर्णय हुआ कि दोनों बालिग हैं, एक साथ जीवन बिताने को तैयार हैं. इस परिस्थिति में दोनों की शादी ही एक मात्र विकल्प है. फिर क्या था सभी लोगों ने एकजुट होकर स्थानीय थाने के सहयोग से दोनों को परिणय सूत्र में बांध दिया. समाज ने अंतरजातीय विवाह करवाकर एक मिसाल पेश की.