गया: धार्मिक नगरी गया (Gaya News ) शहर की अर्थव्यवस्था को चलाने के लिए कपड़ा व्यवसाय ( Textile Business ) का अहम योगदान है. शहर में स्थित 50 थोक और 600 के करीब छोटे कपड़े दुकान को लॉकडाउन ( Lockdown ) के दरम्यान 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं इस नुकसान की भरपाई नहीं होने से छोटे से लेकर बड़े कपड़ा व्यापारी ( Textile Traders ) चिंतित हैं.
ये भी पढ़ें-कैमूर में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, नियम तोड़ने वालों से वसूला गया जुर्माना
कपड़ा व्यवसाय पर कोरोना का असर
दरअसल, कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए बिहार सरकार ने लॉकडाउन लागू किया था. जिससे कपड़ा व्यवसाय को ज्यादा नुकसान पहुंचा है. लॉकडाउन शादी के लग्न और ईद के वक्त में लगा, जिससे कपड़ा व्यवसाय को बहुत नुकसान हुआ. सिर्फ गया शहर में एक माह में 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. कपड़ा व्यवसाय से जुड़े विनय जैन ने बताया कि इस साल में लागू लॉकडाउन की वजह से 300 करोड़ रुपये का लगभग नुकसान हुआ है.
गया शहर में 10 कपड़े की थोक दुकान ऐसी है, जहां प्रतिदिन प्रति दुकान प्रतिमाह 10 से 20 करोड़ का कारोबार होता है. वहीं करीब 40 कपड़े के थोक दुकानों में एक से दो करोड़ तक का कारोबार होता है. वहीं 600 कपड़े के दुकानों में प्रतिमाह प्रति दुकान दो से 50 लाख रुपये तक का कारोबार होता है. औसतन प्रति दुकान प्रतिमाह 20 लाख रुपये का कारोबार होने से 120 करोड़ रुपये का कारोबार एक माह में हो जाएगा. यहां तक कि कपड़ा दुकानों पर काम करनेवाले दस हजार कर्मियों को हटाने की भी कवायद जारी है.