गया: बिहार के गया जिले केमुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक ट्रक से बिस्कुट और कुरकुरे (Biscuits Kukure Loot In Gaya) की करीब 500 पेटियों की लूट का वीडियो वायरल(Gaya Loot Viral Video) हो रहा है. बताया जाता है कि दिनदहाड़े इस तरह की घटना हुई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग बाॅल की तरह बिस्कुट और कुरकुरे की पेटियों को (Loot Of Biscuits Kurkure From Truck) कैच कर रहे हैं और अपने साथ लेकर जा रहे हैं.
पढ़ें- VIDEO : गया में ट्रक से गिरती जा रही थी मछलियां.. देखिए कैसे लूट रहे थे लोग
ट्रक से बिस्कुट कुरकुरे की लूट:मामला एक महिला की मौत से जुड़ा है. सड़क हादसे में महिला की मौत (Woman Died In Road Accident In Gaya) के बाद लोगों ने आरोपी ट्रक और उसके चालक को कब्जे में ले लिया. फिर ट्रक पर चढ़ गए और बिस्कुट व कुरकुरे की सारी पेटियों को हवा में उछाल दिया. जिसके बाद वहां लूट मच गई. जानकारी के अनुसार बिस्किट और कुरकुरे की करीब 500 पेटियां थीं. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत:जानकारी के अनुसार गया के मुफस्सिल थाना अंतर्गत भूसूंडा-फतेहपुर मार्ग में बहोरा बीघा के समीप सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी. महिला अपने दो रिश्तेदारों के साथ बाइक से जा रही थी. इस बीच एक पल्सर सवार युवक ने लहरिया कट बाइक से चकमा दे दिया. इससे महिला जिस बाइक पर सवार थी, वह अनियंत्रित हो गई और सड़क पर गिर गई. इस क्रम में पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रक की चपेट में महिला आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं साथ में रहे दो लोग बाल- बाल बच गए. मृतका की पहचान टनकुप्पा थाना क्षेत्र के चंदनसाड निवासी योगेंद्र पासवान की 40 वर्षीय पत्नी सरिता देवी के रूप में की गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया.