गयाःजिले में अपराधियों का हौसला कितना बुलंद है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे अब प्रशासनिक अधिकारों को भी नहीं बख्श रही है. बेखौफ बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े नगर प्रखंड के बीडीओ बलवंत कुमार पांडे के सरकारी आवास में घूसकर जमकर लूटपाट मचाया. लेकिन इसकी भनक वहां से चंद मीटर की दूरी पर स्थित थाने को नहीं लग सकी.
बीडीओ ने बताया कि वे दिन के करीब 10 बजे घर में ताला लगाकर निकले थे. शाम करीब 4 बजे लौट कर घर आया तो वहां सारा सामान बिखरा पड़ा था. जानकारी के अनुसार चोरों ने दो अलमारी तोड़कर लूटपाट की है. इसके अलावा घर का कई कीमती सामान भी ले गए. जबकि चंदौती थानाध्यक्ष केवल टीवी चोरी होने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि छानबीन की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.
गोपालगंज में बस यात्रियों से लूटपाट
वहीं, गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना अंतर्गत एनएच-28 पर डुमरिया पुल के पास बाइक सवार अपारधियों ने यात्री बस में गन प्वाइंट पर लूटपाट की. इस दौरान बदमाशों ने बस के चालक और उपचालक सहित यात्रियों के साथ मारपीट भी की, जिसमें कई घायल भी हुए हैं. घटना के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए. इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर यातायात बहाल करवाया.
बाइक सवार और बस चालक के बीच हुए विवाद के दौरान सड़क पर लगा जाम चालक ने थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसमें चलान के करीब 1.5 लाख रुपए सहित यात्रियों के सामान लूटने की बात कही गई है. वहीं, मामले की छानबीन कर रहे थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि ओवरटेक करने को लेकर बाइक सावर और बस चालक के बीच विवाद हुआ था. लूटपाट जैसी कोई घटना नहीं हुई है.