बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः मॉर्निंग वॉक से लौट रही महिला के साथ लूट, हथियार से लैस बदमाशों ने उड़ाए लाखों के गहने - etv bharat news

गया में मॉर्निंग वॉक से लौट रही एक महिला से दिनदहाड़े लूट की घटना (Crime In Gaya) को अंजाम दिया गया. महिला के साथ हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा भी है. पढ़ें पूरी खबर...

महिला से लूट
महिला से लूट

By

Published : Jun 8, 2022, 2:45 PM IST

गयाःबिहार के गया में मॉर्निंग वाॅक से लौट रही एक महिला के साथ अपराधियों ने लूट की घटना (Loot From Woman In Gaya) को अंजाम दिया. बुधवार की सुबह 8 बजे हथियार से लैस बाइकसवार दो बदमाशों ने महिला से लाखों के जेवरात की लूट लिए. लूटे गए गहनों में कीमती सोने की चेन और दो अंगुठियां हैं. घटना गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali Police Station) के विजय टी सेंटर के पास की है.

ये भी पढ़ें -मोतिहारी में हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर की लूटपाट, नोजल मैन से 40 हजार छीनकर हुए फरार

मॉर्निंग वॉक से लौट रही थी महिलाः जानकारी के अनुसार धामी टोला की रहने वाली नीतू देवी पति दीपक पांडे सुबह में मॉर्निंग वॉक करने के लिए आजाद पार्क को निकली थीं. मॉर्निंग वॉक करने के बाद करीब 8 बजे वह अपने घर को लौट रही थीं. इसी दौरान अचानक बाइक सवार दो की संख्या में अपराधी आ धमके और हथियार का भय दिखाकर कीमती सोने का चेन और हाथों में पहनी हुई दो अंगूठियां लूट ली. वहीं, दिनदहाड़े महिला के साथ हुई इस घटना के बाद गोल पत्थर मोड़ के पास दहशत का माहौल बन गया.


ये भी पढ़ें-पटना में दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी में करोड़ों की लूट, 8 किलो सोना लेकर लुटेरे फरार

महिला को धक्का दे कर गिरायाः लूट की वारदात के बाद अपराधियों ने महिला को धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गईं. गिरने के कारण महिला को काफी चोटें भी आई. घटना को लेकर लोगों में स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है. लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं. लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है. अपराधियों का हौसला बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस कार्रवाई के नाम पर न तो लूट के सामान बरामद कर पाती है और न ही लुटेरों को गिरफ्तार कर पाती है.

थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई घटनाःबताया जाता है कि लूट की येघटना कोतवाली थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई है. इससे पूर्व बीते महीने में भी लुटेरों ने लूट की एक वारदात कोतवाली थाने से महज एक 100 मीटर की दूरी पर ही अंजाम दे दिया था. इधर, बुधवार को हुई लूट की घटना के बाद महिला के परिजनों द्वारा कोतवाली थाना में पहुंचकर लिखित शिकायत की गई. शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर कार्रवाई चल रही है. सीसीटीवी फुटेज भी कई स्थानों पर खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details