गया:एक बार फिर गया में लुटेरों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. जहां कोतवाली थाना क्षेत्र ( Kotwali Police Station) से दिनदहाड़े बदमाशों ने एक किराना व्यवसायी से 85 हजार रुपये लूट (Loot From Grocery Shopkeeper In Gaya) लिए. घटना उस वक्त हुई जब किराना दुकानदार अपनी दुकान खोल रहा था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलसि मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: ... जब मास्टर साहब कान पकड़कर करने लगे 'उठक-बैठक'
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र के हाते गोदाम के एक किराना व्यवसायी से दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर 85 हजार रुपये लूट लिए. इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी विकास कुमार ने बताया कि वह कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर मोहल्ला का रहने वाला है. झोले में करीब 85 हजार रुपये लेकर हाते गोदाम स्थित अपनी किराना दुकान का शटर खोल रहे थे, तभी एक अपराधी पीछे से आया और रिवाल्वर के बट से कंधे पर वार किया और रुपये से भरा झोला लेकर भाग गया.