गया: जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने नगर प्रखंड के पहाड़पुर गांव का दौरा कर कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर और उसके गांव का मुआयना किया. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एएनएमसीएच में इलाजरत कोरोना मरीज के गांव पहाड़पुर को 3 किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र में पूरी तरह से लॉक कर दिया गया है.
गया नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा पूरे क्षेत्र को और वहां के एक-एक घर को सैनिटाइज किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी घरों के दरवाजे और खिड़कियों को भी सैनीटाइज किया जाए. वहीं पॉजिटिव मरीज के घर के सभी 6 लोगों को, जिसमें उसके माता-पिता, पत्नी, एक बच्चा और भाई-भाभी को एएनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. सभी छह लोगों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.