बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: कोरोना वायरस के पहले संक्रमित मरीज का गांव सील, पूरे इलाके को किया जा रहा सैनिटाइज - locality of first corona patient sealed in gaya

गया में कोरोना वायरस के सबसे पहले संक्रमित मरीज के घर के आस-पास इलाके को सील कर दिया गया है. अब पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ मरीज के परिवार वालों का भी कोरोना टेस्ट किया गया है

By

Published : Apr 1, 2020, 9:04 PM IST

गया: जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने नगर प्रखंड के पहाड़पुर गांव का दौरा कर कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर और उसके गांव का मुआयना किया. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एएनएमसीएच में इलाजरत कोरोना मरीज के गांव पहाड़पुर को 3 किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र में पूरी तरह से लॉक कर दिया गया है.

गया नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा पूरे क्षेत्र को और वहां के एक-एक घर को सैनिटाइज किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी घरों के दरवाजे और खिड़कियों को भी सैनीटाइज किया जाए. वहीं पॉजिटिव मरीज के घर के सभी 6 लोगों को, जिसमें उसके माता-पिता, पत्नी, एक बच्चा और भाई-भाभी को एएनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. सभी छह लोगों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.

सैनिटाइज करते कर्मचारी.

एक-एक व्यक्ति की हो रही जांच
मरीज के गांव में लगभग 200 घर हैं. मेडिकल टीम वहां जाकर सभी घरों के एक-एक व्यक्ति की जांच कर रही है. साथ ही सभी संदिग्धों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

कई अधिकारी रहे मौजूद
इस निरीक्षण में डीएम और एसएसपी के साथ गया नगर निगम के नगर आयुक्त सावन कुमार, गया के सिविल सर्जन बीके सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सत्येंद्र प्रसाद, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉक्टर देवाशीष, नगर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा डीपीएम गया निलेश कुमार सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details