बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'छपरा ही नहीं अन्य जिलों में भी होती है जहरीली शराब से मौत', LJPR नेता वेद प्रकाश पांडे बयान - जहरीली शराब से मौत

एलजेपीआर युवा प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे (LJPR leader Ved Prakash Pandey) ने कहा है कि राज्य के अनेक जिलों में शराब के कारण मौतें हो रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी का पोल खुल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने में नाकाम साबित हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

LJPR
LJPR

By

Published : Aug 6, 2022, 8:54 AM IST

गया: बिहार के गया में एलजेपी (रामविलास) के युवा अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे पहुंचे. जिले में युवा कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में उन्होंने मीडिया से रुबरु होते हुए कहा कि बिहार के छपरा में ही नहीं, हर जिले में जहरीली शराब (Poisonous Liquor in Every District) से लोगों की मौतें हो रही है. शराबबंदी पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सरकार बिल्कुल फेल हुई है.

ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार की लापरवाही के कारण बिहार में अपराधी बेलगाम'- चिराग पासवान

समीक्षा बैठक में पहुंचे युवा प्रदेश अध्यक्ष: दरअसल, युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे गया पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करने पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से युवा प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद स्वर्गीय रामविलास पासवान और स्वर्गीय डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरुआत हुआ.

सारण में जहरीली शराब से मौत पर खुलकर बोले वेद प्रकाश: सारण में हुए जहरीली शराब से मौत मामले पर मीडिया से बात करते हुए वेद प्रकाश पांडे ने कहा कि सिर्फ छपरा ही नहीं, बल्कि हर जिले में शराब पीने से मौतें हुई है. हर तीन दिन पर शराब पीने से कई लोगों की मौतें हो रही है. उन्होंने बताया कि हर जिले के पदाधिकारियों को सरकार ने इतना प्रेशर दिया है कि शराब से होने वाली मौत की खबरों को दबाया जा रहा है. युवा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति शराब की सूचना पुलिस और पदाधिकारियों को देकर शराब माफियाओंं को पकड़वाते हैं. उसके 2 दिन बाद शराब माफिया उस व्यक्ति की सड़कों पर सरेआम हत्या कर देते हैं.

कहां गई सरकार की सुशासन व्यवस्था: एक अलग मामले पर एलजेपीआर युवा अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे ने कहा कि नालंदा में दलित बच्ची को जिला प्रशासन घर में घुसकर पिटती है और राज्य सरकार सुशासन का दावा करती है. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यही है सुशासन? कहां गई सरकार की सुशासन व्यवस्था? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका जवाब दें.

पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का उद्देश्य: गया लोजपा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि युवा लोजपा प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है. जिसमें युवा लोजपा प्रदेश अध्यक्ष और सारे प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है ताकि आगामी वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार बन सके और हमारे नेता चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाया जाए.

कार्यक्रम में शामिल हुए नेता: उन्होंने कहा कि इस बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. बैठक में युवा लोजपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महिला जिलाध्यक्ष गीता पासवान सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में मौजूद हुए.

'यह सिर्फ छपरा ही नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी शराब पीने से मौतें हो रही हैं. हर तीन दिन पर शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. सरकार का इतना प्रेशर है कि शराब से होने वाली मौत की खबर को दबाया जा रहा है'- वेद प्रकाश पांडे, युवा प्रदेश अध्यक्ष,LJPR

ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस के अफसरों का बनेगा डेटाबेस, रिटायरमेंट के बाद अपराधियों को सजा दिलवाने में मिलेगी मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details