गया: बिहार के गया में एलजेपी (रामविलास) के युवा अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे पहुंचे. जिले में युवा कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में उन्होंने मीडिया से रुबरु होते हुए कहा कि बिहार के छपरा में ही नहीं, हर जिले में जहरीली शराब (Poisonous Liquor in Every District) से लोगों की मौतें हो रही है. शराबबंदी पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सरकार बिल्कुल फेल हुई है.
ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार की लापरवाही के कारण बिहार में अपराधी बेलगाम'- चिराग पासवान
समीक्षा बैठक में पहुंचे युवा प्रदेश अध्यक्ष: दरअसल, युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे गया पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करने पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से युवा प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद स्वर्गीय रामविलास पासवान और स्वर्गीय डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरुआत हुआ.
सारण में जहरीली शराब से मौत पर खुलकर बोले वेद प्रकाश: सारण में हुए जहरीली शराब से मौत मामले पर मीडिया से बात करते हुए वेद प्रकाश पांडे ने कहा कि सिर्फ छपरा ही नहीं, बल्कि हर जिले में शराब पीने से मौतें हुई है. हर तीन दिन पर शराब पीने से कई लोगों की मौतें हो रही है. उन्होंने बताया कि हर जिले के पदाधिकारियों को सरकार ने इतना प्रेशर दिया है कि शराब से होने वाली मौत की खबरों को दबाया जा रहा है. युवा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति शराब की सूचना पुलिस और पदाधिकारियों को देकर शराब माफियाओंं को पकड़वाते हैं. उसके 2 दिन बाद शराब माफिया उस व्यक्ति की सड़कों पर सरेआम हत्या कर देते हैं.