बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोजपा के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह का हुआ स्वागत - जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह

गया के पुलिस लाइन सिंगरा स्थान मोहल्ला स्थित लोजपा के कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह सहित अन्य नेताओं के नव मनोनयन को लेकर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. दिलीप सिंह ने कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदान करना और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है.

Gaya ljp
गया लोजपा

By

Published : Apr 11, 2021, 10:49 PM IST

गया: शहर के पुलिस लाइन सिंगरा स्थान मोहल्ला स्थित लोजपाके कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह सहित अन्य नेताओं के नव मनोनयन को लेकर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष और अन्य लोगों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया.

यह भी पढ़ें-लोजपा के 36 जिलाध्यक्षों की सूची जारी, देखें लिस्ट

इस मौके पर नव मनोनित जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा, "पार्टी के शीर्ष नेताओं ने मुझे जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. इसके अलावा लोजपा श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद पर अनवर अली खान को मनोनीत किया गया है. सदस्यता अभियान के प्रदेश अध्यक्ष पद पर संजय रविदास को मनोनीत किया गया है. इसे लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है."

पार्टी को करेंगे मजबूत
"पार्टी को मजबूती प्रदान करना और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिरागपासवान के 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' के नारों को भी बुलंद करने का प्रयास करेंगे. पार्टी के कार्यकर्ताओं की जो समस्या है, उसे दूर करने का प्रयास करेंगे. सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी को और सशक्त किया जाएगा."- दिलीप सिंह, जिलाध्यक्ष, गया

यह भी पढ़ें-टिकट के लिए लोजपा में गए बीजेपी और जदयू के बागी नेता कर रहे 'घर वापसी' की कोशिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details