गया: बीते दिनों बेलागंज में हुए नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के मामले में जिले की सियासत गर्मा चुकी है. लोजपा नेता और पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि बेलागंज कांड के आरोपी शराब करोबारी हैं. स्थानीय पुलिस उसे बचाने का प्रयास कर रही है. हत्यारों का स्थानीय पुलिस से सांठ-गांठ है, इसलिए वो अब तक उनकी गिरफ्त से दूर हैं.
गया: बेलागंज कांड पर बोले LJP नेता- आरोपी शराब करोबारी, इसीलिए पुलिस बचाने में जुटी - LJP leader Belaganj meets victim family
बेलागंज कांड को लेकर जिले की सियासत गर्म हो गई है. लोजपा नेता और पूर्व मंत्री भगवान सिंह ने पुलिस पर हत्यारों से सांठगांठ का आरोप लगाया है.
![गया: बेलागंज कांड पर बोले LJP नेता- आरोपी शराब करोबारी, इसीलिए पुलिस बचाने में जुटी लोजपा नेता ने दी आंदोलन की धमकी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9918084-822-9918084-1608265597457.jpg)
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे लोजपा नेता
पीड़ित परिवार से मिलने गुरुवार को बेलागंज पहुंचे लोजपा नेता ने कहा कि उन्हें ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस हत्यारों को पहचानती है. फिर भी उन्हें गिरफ्तार करने से बच रही है. उन्होंने कहा कि अगर मुख्य आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ती है, तो लोजपा जिले में आंदोलन करेगी.
11 को मिला था नाबालिग का शव
बता दें कि, बीते 11 दिसंबर को बेलागंज थाना क्षेत्र में नाबालिग का शव घर से 200 मीटर दूर अरहर के खेत से बरामद हुआ था. परिजनों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का शक जताया था. वहीं, गया पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया है. टीम ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है.