गया:जिले के लुटुआ पंचायत स्थित कोठीलवा गांव में रहने वाले एक किसान लौंगी भुईयां को आज हर कोई जानने लगा है. उसने तीस साल के मेहनत के बाद पहाड़ की तलहटी से लगभग पांच किलोमीटर दूरी तक नहर खोदकर अपने गांव पानी ले आया. लौंगी के इस काम की चर्चा पूरे देश में हो रही है. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने लौंगी भुईयां के इस काम से प्रभावित होकर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट कार्यक्रम के तहत उनको 51 हजार की राशि प्रोत्साहन के रूप में देकर सम्मानित किया है.
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के संदेश को लेकर लोजपा के प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह लुटुआ पंचायत के कोठीलवा गांव पहुंचे. वहां उन्होंने लौंगी भुइयां को उनके कामों के लिए चिराग पासवान की तरफ से सम्मानित किया.
लौंगी भुईयां का काम काबिलेतारीफ
लोजपा के प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह ने बताया मैं दिल्ली में था मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से कहा गया कि गया जिले में एक लौंगी भुईयां हैं, उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. उनको सम्मान मिलना चाहिए. चिराग पासवान की इच्छा के अनुसार हम यहां पहुंचे हैं. लौंगी भुइयां ने जो काम किया है वो काबिलेतारीफ है. चिराग पासवान की तरफ से फर्स्ट बिहार कार्यक्रम के तहत लौंगी भुइयां को 51 हजार की राशि और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया हूं.