गया: जिले के वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र के बड़ही बिगहा मध्य विद्यालय के मिड डे मील खाने से कई बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. एक छात्रा के थाली में छिपकली दिखने पर सभी बच्चे और शिक्षक घबरा गए. शिक्षकों ने आनन-फानन में खाना फिकवाया. साथ ही खाना खा चुके सभी बच्चों को अविलंब वजीरगंज सीएचसी लाया गया. वहीं, अभिभावक विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
गया: मिड-डे मील में दिखी छिपकली, खाना खाने से कई बच्चे बीमार - Gaya
बड़ही बिगहा मध्य विद्यालय के मिड-डे मील खाने से कई बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. एक छात्रा की थाली में छिपकली दिखने पर सभी बच्चे और शिक्षक घबरा गए. खाना खा चुके सभी बच्चों को अविलंब वजीरगंज सीएचसी लाया गया.
सभी बच्चे खतरे से बाहर
मिली जानकारी के अनुसार 82 बच्चों को इलाज के लिये सीएचसी लाया गया था. जिसमें सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया है और पांच छात्राओं को विशेष चिकित्सा दी गई है. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. हालांकि, इस दौरान भी लापरवाही बरती गई. सैंपल को जांच के बिना स्कूल प्रबंधन ने पूरा खाना फिंकवा दिया.
'मैंने खाना चखा था'
प्रभारी प्रधानाध्यापक अखिलेश ने बताया कि मैंने भोजन की जांच की थी. खाने में कोई छिपकली नहीं दिखी. मैंने खाना चखा भी था. कुछ समय बाद जब बच्चों को खाना परोसा जाने लगा तब एक छात्रा के थाली में छोटी छिपकली दिखी. तभी मैने सारा खाना फिकवाकर बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया.