बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - गया शराब बरामद न्यूज

गया में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

liquor seized in gaya
liquor seized in gaya

By

Published : Jun 2, 2021, 5:59 PM IST

गया:आमस थाना की पुलिस ने 11 लाख रुपये की अंग्रेजी शराबसे लदे पिकअप वैन को जब्त किया है. साथ में दो शराब तस्करों जैनन दास और रामभरोसा राय को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

से भी पढ़ें : सीएम नीतीश और मांझी साथ हैं, कुछ लोग सीएम बनने का सपना देख रहे, जो पूरा नहीं होगा: HAM

झारखंड से लायी जा रही थी शराब
थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया की पिकअप वैन पर दर्जनों कार्टन शराब लदे हैं. सभी 375 एमएल के बोतल हैं. तस्करों ने शराब के कार्टनों को भिंडी के बीच छुपाकर रखा था. शराब को झारखंड से समस्तीपुर ले जाया जा रहा था.

वाहनों की सघन जांच शुरू
थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जीटी रोड से शराब की बड़ी खेप लायी जा रही है. इसके बाद आमस पुलिस तुरंत शेरघाटी पुल पर पहुंची और वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी. लेकिन पुलिस को देखकर वैन चालक तेज गति में भगाने लगे.

कई किलोमीटर तक पीछा कर उन्हें पकड़ा गया. शराब की कीमत लगभग 11 लाख रुपये बतायी जा रही है. बता दें कि आमस पुलिस ने बीते माह भी दो अफीम तस्कर को पकड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details