गया : बिहार के गया में पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी में 500 कार्टन विदेशी शराब की बरामदगी की गई है. हालांकि मौके से कोई तस्कर गिरफ्तार नहीं किया जा सका. बरामद शराब की कीमत तकरीबन 45 लाख रुपए आंकी गई है. शराब को पंजाब से बिहार में खपाने के लिए तस्करी कर लाया जा रहा था. गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में यह सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें - Gaya News : गया में तेज रफ्तार ट्रैक्टर बिजली ट्रांसफार्मर के खंभे से टकराया, धू-धूकर जला पूरा इंजन
गया के शेरघाटी थाना क्षेत्र में मिली सफलता :बताया जा रहा है कि गया एसएसपी आशीष भारती को सूचना मिली थी, कि पंजाब से शराब की खेप बिहार लाई जा रही है, जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन शेरघाटी एसडीपीओ के रामदास के नेतृत्व में किया गया. विशेष टीम के द्वारा शेरघाटी थाना अंतर्गत पीपरघटी नेशनल हाईवे 2 के समीप वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया. जिसके बाद यह सफलता मिली.
कंटेनर वाहन में मिली शराब की 500 पेटियां :छापेमारी में शेरघाटी एसडीपीओ के अलावे शेरघाटी थानाध्यक्ष और उत्पाद विभाग की टीम शामिल थी. पीपरघटी के समीप छापेमारी अभियान के दौरान एक कंटेनर वाहन को रोका गया. वाहन को रोककर उसका चालक और खलासी किसी तरह से भाग निकलने में सफल रहे. वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें से शराब की 500 पेटियां मिली. बरामद शराब करीब 45 लाख मूल्य की बताई जा रही है.
''छापेमारी अभियान के दौरान कंटेनर वाहन से 500 पेटी विदेशी शराब बरामद किए गए हैं. वाहन से अलग-अलग फर्जी बिल्टी, 3 मोबाइल और दो जीपीएस के साथ एक फास्टटैग बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि पंजाब से शराब की खेप वाहन संख्या यूपी 30 एटी 4470 से बिहार लाई जा रही थी. बताया कि बरामद मोबाइल से सुराग पाने की पुलिस कोशिश हो रही है. छापेमारी में शेरघाटी थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष गुप्ता, परीक्ष्मान पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद इमरान अंसारी व अन्य पुलिस बल शामिल थे. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.''-के रामदास, एसडीपीओ, शेरघाटी