बिहार

bihar

ETV Bharat / state

साप्ताहिक बाजार में बिक रही शराब, दावा- 'बड़ा बाबू से सब सेटिंग है' - गया में हो रहा शराब का निर्माण

देसी शराब का निर्माण, भंडारण और बिक्री ने सरकार के दावे की पोल खोल दी है. जिले के मैगरा थाना क्षेत्र के सेवरा कैंप के पास साप्‍ताहिक बाजार में शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Liquor sales in Gaya
Liquor sales in Gaya

By

Published : Dec 18, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 5:10 PM IST

गया (इमामगंज): बिहार में नई सरकार के गठन के बाद फिर से शराबबंदी पर सख्ती बरती जा रही है. राज्य के मुख्य सचिव ने सभी डीएम और एसपी को शराब बंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने की जिम्मेदारी दी है. लेकिन गया जिले के डुमरिया, मैगरा और इमामगंज थाना इलाका में शराब निर्माण और बिक्री का धंधा जोरों पर चल रहा है.

दरअसल, जिले की वर्तमान स्थिती पर गौर करे तो शराब के नशे में धुत नशेड़ी सड़कों पर हंगामा करते देखे जा रहे हैं. वहीं मैगरा, डुमरिया के ग्रामीण बाजारों में देसी शराब की दुकानें सजती है. लगता है कि इन्‍हें पुलिस-प्रशासन का कोई भय नहीं है.

खुलेआम बिक रही शराब

दावे की पोल खोल रहा साप्‍ताहिक बाजार
बता दें कि मैगरा थाना क्षेत्र के सेवरा कैंप के पास साप्‍ताहिक बाजार में शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है. उसका विडियो वायरल भी हो रहा है लेकिन करवाई नहीं हो रही है. देसी शराब का निर्माण, भंडारण और बिक्री ने सरकार के दावे की पोल खोल दी है. उत्पाद विभाग लगातार देसी शराब निर्माण करने वाले तस्करों के खिलाफ छापामारी और कार्रवाई कर अपनी उपलब्धि की रिपोर्ट भले ही तैयार कर रहा है, लेकिन शराब तस्कर स्थानीय पुलिस और थानाध्यक्ष के मिलीभगत से अपने मजबूत नेटवर्क के जरिए निरंतर देसी शराब के निर्माण में लगे हुए हैं.

वायरल वीडियो

शराब के लिए लगती है लंबी लाइन
जिले के इमामगंज, कोठी, सुहैल सलैया, डुमरिया, भदवर, मैगरा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में शाम ढलते ही नशेड़ियों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है. स्थानीय बाजार वासियों का कहना है कि जिस तरह पड़ोस के झारखंड राज्य में शराब के ठेके पर लाइन लगाकर शराब की खरीदारी लाेग करते हैं. वैसे ही झारखंड के नाम से चर्चित मैगरा थाना क्षेत्र के करमौन गांव में महुआ शराब पीने के लिए लाइन में लगकर शराब लेते हैं.

शराब की भठ्ठी

खुलेआम शराब का कारोबार
वहीं, बागपुर जंगल में महुआ शराब की दर्जनों भट्ठियां हैं. इस‍के अतिरिक्‍त डुमरिया के खरदाग, महुदी आहर, रबदा, मंझगवा, चटकपुर, कोल्सैता, पचमह, सेवरा पंचायत के शिव मन्दिर के बगल के गांव के सटे जंगल मे भी दर्जनों भट्ठियां मौजूद है. यहां सोमवार को साप्‍ताहिक बाजार में खुलेआम शराब का कारोबार होता है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पर बड़ी सवाल खड़ी होती है.

नोट - ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Dec 18, 2020, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details