गया: बिहार में आए दिन पुलिस तस्करों से शराब जब्त करती है और इसे पुलिस थानों में रखा जाता है. इससे पूरे परिसर में शराब की बदबू फैल जाती है. गया के मेडिकल थाना परिसर में शराब की बदबू से पुलिसकर्मी परेशान हैं.
प्रशिक्षु डीएसपी सह मेडिकल थाना के एसएचओ रंजीत कुमार रजक ने बताया कि15 दिन पहले शराब का विनष्टीकरण किया गया था. उन्होंने कहा कि जब्त शराब को आगे जांच के लिए भेजा जाता है. जांच होने के बाद आदेश के बाद विनष्टीकरण किया जाता है.
एसएचओ रंजीत कुमार रजक का बयान 'थाना परिसर में शराब की दुर्गंध फैली हुई'
उन्होंने कहा कि पूरे थाना परिसर में शराब की दुर्गंध फैली हुई है. हमलोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी बीच काम भी करना पड़ता है. शराब जब्त होते ही ऊपर के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी जाती है. इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी होने पर विनष्टीकरण किया जाता है.
एक दिन में 20 शराब तस्करों को पकड़ा गया
गया पुलिस ने विशेष अभियान के तहत एक दिन में 20 शराब बनाने वाले लोगों को पकड़ा था. इस दौरान सैकड़ों लीटर महुआ से बनी शराब बरामद की गई थी. मालखाना भर जाने से महुआ और शराब थाना में रखा गया था.