गया : बिहार के गया में बिजली तार ठीक करने के दौरान लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया. करंट की चपेट में आने के बाद वह बिजली पोल में लगे ट्रांसफार्मर पर ही काफी देर सटा रह गया. हालांकि गांव के लोगों ने उसकी काफी मदद की और मौके की नजाकत को देखते हुए किसी तरह से करंट की चपेट से छुड़ाया. गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है. यह घटना इमामगंज थाना क्षेत्र में हुई है.
ये भी पढ़ें - Fire In Patna: ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से अपार्टमेंट में लगी आग, एक कार जलकर राख
गया में करंट की चपेट में आया लाइटमैन :बताया जा रहा है कि गया जिले के इमामगंज थाना अंतर्गत झिकटिया पंचायत के बेला बढ़िया खाप गांव में शुक्रवार की दोपहर ट्रांसफार्मर में लाइन जोड़ने के लिए लाइनमैन चढ़ा था. इस बीच वह बिजली करंट की चपेट में आ गया. बिजली करंट की चपेट में आने से लाइनमैन ओमप्रकाश सटा का सटा रह गया. यह दृश्य देख गांव के लोग आ गए और तुरंत उसे करंट से छुड़ाने के लिए कोशिश करने लगे.
घायल लाइटमैन अस्पताल में भर्ती :किसी तरह से लाइनमैन ओमप्रकाश को बिजली करंट की चपेट से छुड़ाया गया. इसके बाद उसे तुरंत गांव के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घायल लाइमैनन 35 वर्षीय ओमप्रकाश वर्मा इमामगंज थाना क्षेत्र के दुबहल गांव का रहने वाला है. यह पिछले 5 वर्षों से इमामगंज पावर ग्रिड में लाइनमैन के तौर पर काम कर रहा है. फिलहाल इसकी पोस्टिंग झिकटिया फीडर में थी.
शट डाउन लेने के बावजूद लाइन दे दी गई :वह अपने क्षेत्र के बेला बढ़िया खाप गांव में पावर ग्रिड कार्यालय से फोन कर शटडाउन लेने की बात कही. किंतु लापरवाहीवश बिजली सप्लाई कर दी गई. अचानक बिजली सप्लाई होने से लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया और ट्रांसफार्मर के समीप ही चिपका रहा. करंट की चपेट में लाइनमैन को देखे जाने के बाद गांव के लोग हरकत में आए और उसके बाद उसे करंट से छुड़ाने का प्रयास करने लगे. किसी प्रकार से गांव के लोगों ने उसे करंट की चपेट से छुड़ाया और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उसका इलाज इमामगंज अस्पताल में चल रहा है.