बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोधगया पहुंचे तेजस्वी यादव, व्यापारियों से की खास बातचीत - पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि परम पूज्य दलाई लामा का प्रवचन गया के बोधगया में होना चाहिए. बोधगया ज्ञान और मोक्ष की भूमि है. बोधगया के दुकानदारों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि बोधगया में ट्रफिक के नाम पर आने जाने वाले रास्ते बंद होने से व्यापार में काफी कमी आई है.

bodhgaya
बोधगया पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

By

Published : Nov 28, 2019, 9:44 AM IST

गया:बोधगया में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और होटल मालिकों से मिलकर बिजनेस के बारे में जानकारी प्राप्त ली. वहीं होटल मालिकों ने तेजस्वी को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट के रूप में दी.

व्यापारियों से की खास बातचीत

बोधगया पहुंचे तेजस्वी
दरअसल, जिले के बोधगया में बुधवार देर रात आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव पहुंचे. इसके बाद उन्होंने व्यापारियों से बातचीत की. वहीं फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों दुकानदारों ने अपना दर्द सुनाया की सुरक्षा के नाम पर शोषण करके उन्हें हटाया जाता है. होटल मालिकों ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा तेजस्वी को भेंट कर स्वागत किया.

बोधगया पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

व्यापारियों से की खास बातचीत
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि परम पूज्य दलाईलामा का प्रवचन गया के बोधगया में होना चाहिए. बोधगया ज्ञान और मोक्ष की भूमि है. बोधगया के दुकानदारों और स्थानिय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि बोधगया में ट्रफिक के नाम पर आने जाने वाले रास्ते बंद होने से व्यापार में काफी कमी आई है. हम घूम रहें हैं सड़को पर इस बार सबसे मिले हैं. होटल मालिकों से बातचीत से पता चला कि पर्यटकों में काफी कमी आई है. यह बात बोधगया के लिये काफी चिंताजनक है. इस दौरान तेजस्वी के साथ बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत सुरेश सिंह, हॉटेल मालिक जय सिंह और अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details