बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया : PM मोदी की रैली में लोगों ने तोड़ी कुर्सियां, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - pm modi rally

पीएम मोदी की चुनावी सभा में पीएम के पहुंचने से पहले एनडीए समर्थक बेकाबू हो गए. डी एरिया में घुसे एनडीए समर्थकों को संभालने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी.

pm

By

Published : Apr 2, 2019, 6:12 PM IST

गया:जिले में पीएम मोदी की आयोजित चुनावी सभा में अचानक भगदड़ मच गई. इस दौरान मैदान में मौजूद समर्थकों ने कुर्सियां भी फेंकनी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने बेकाबू हुई भीड़ पर जमकर लाठियां भांज दी. बता दें कि पीएम मोदी बिहार में दो जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचे हैं. पहले चरण के चुनाव से पहले पीएम मोदी की बिहार में ये पहली जनसभा है.

मैदान में मची भगदड़

गया में आयोजित चुनावी सभा में पीएम मोदी के संबोंधन से पहले भीड़ बेकाबू हो गई. बता दें कि एनडीए ने बीजेपी के सांसद हरि मांझी का टिकट काटकर विजय कुमार मांझी को प्रत्याशी घोषित किया है. पीएम गया की सभा में विजय कुमार मांझी के लिए वोट मांगने यहां आ रहे हैं. यहां आने से पहले पीएम जमुई पहुंचे.

मंच के आह्वान के बाद शांत
वहीं, मंच पर से हुए बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की आह्वान के बाद भीड़ शांत हुई. वहीं, मौके पर पीएम की सुरक्षा के लिए तमाम पुलिस बल तैनात है. हजारों की संख्या में आए समर्थक पीएम मोदी को सुनने के लिए बेताब रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details