बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News : 'जेपी की धरती पर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, लोकतंत्र की हत्या'... रघुवर दास - जयप्रकाश की धरती लोकतंत्र की हत्या

पटना में गुरुवार को विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की जांच करने के लिए आज झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास की अगुवाई में बीजेपी की चार सदस्यीय जांच टीम पटना दौरे पर आयी थी. यहां से लौटते समय रघुवर दास गया में रुके. भाजपा कार्यकर्ताओं और तैलिक साहू सभा के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. गया में उन्होंने महागठबंधन सरकार पर हमला बोला. पढ़ें, पूरी खबर.

Gaya News
Gaya News

By

Published : Jul 15, 2023, 10:29 PM IST

रघुवर दास, पूर्व सीएम, झारखंड

गया:बिहार के गया में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को पहुंचे. झारखंंड के पूर्व सीएम के गया पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और तैलिक साहू सभा के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. सीएम रघुवर दास ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की धरती पर लोकतंत्र की हत्या के रूप में है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'निरंकुश हो गई है नीतीश सरकार, इस्तीफा दें या बर्खास्तगी होगी', लाठीचार्ज पर संतोष सुमन

पूर्व नियोजित था लाठीचार्जः रघुवर दास ने कहा कि जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से आ रही थी. किंतु से रूट को डायवर्ट अचानक से किया गया. जानबूझकर जुलूस को संकरी गली की ओर मोड़ दिया गया. इसके बाद बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किये गये. आंसू गैस के गोले छोड़े गए. इस घटना में करीब 1000 भाजपा के लोग घायल हुए हैं. इसमें विधायक, सांसद शामिल हैं. 300 भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं जहानाबाद भाजपा के जिला मंत्री विजय सिंह की मौत इस लाठीचार्ज के कारण हो गई. उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज पूर्व नियोजित था. मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.

"बिहार की महागठबंधन सरकार हत्यारी है. पटना में भाजपा द्वारा शांतिपूर्ण मार्च निकाला गया था, जिसकी सूचना प्रशासन को भी दी गई थी. इसके बाद बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किये गये."- रघुवर दास, पूर्व सीएम, झारखंड

गया में रघुवर का स्वागतः रघुवर दास बिहार विधानसभा घेराव के दौरान पटना हुए लाठीचार्ज की जांच करने पहुंचे थे. बीजेपी ने चार सदस्यीय कमेटी को जांच करने पटना भेजा था. रघुवर दास जांच करने के बाद झारखंड लौटने के क्रम में गया में रुके थे. रघुवर दास के आगमन के मौके पर भाजपा के कई नेता समेत तैलिक साहू सभा के संजू लाल, कृष्ण कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे. रघुवर दास ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने युवाओं और महिलाओं को 10 लाख नौकरी के देने के नाम पर ठगा है. इसी के विरोध में पटना में जुलूस निकाला गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details