बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोधगया में बन रही है भगवान बुद्ध की सबसे लंबी प्रतिमा, फरवरी 2023 से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन - etv bharat news

भगवान बुद्ध की पावन ज्ञानभूमि बोधगया में उनकी सबसे लंबी बुद्ध मूर्ति (Largest Buddha Statue in Bodh Gaya) बन रही है. इसका निर्माण बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन के द्वारा कराया जा रहा है. जो आने वाले समय में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगी.

Largest Buddha Statue in Bodh Gaya
बोधगया में भगवान बुद्ध की सबसे लंबी प्रतिमा

By

Published : Mar 12, 2022, 6:05 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 11:15 AM IST

गया:गया के बोधगया में भगवान बुद्ध की सबसे लंबी मूर्ति (Largest Statue of Lord Buddha) बन रही है. बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन के द्वारा निर्मित यह मूर्ति 100 फीट लंबी, 30 फीट ऊंची और 24 फीट चौड़ी होगी. यह मूर्ति भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा में बन रही है. गोल्डेन कलर की बन रही यह प्रतिमा देखने में काफी आकर्षित करने वाली है. इसके बन जाने से यहां पर्यटन का विकास होगा और भारी संख्या में लोग इसको देखने आएंगे.

ये भी पढ़ें- फगुवा के बहाने BJP विधायक का CM पर तंज, कहा- 'नीतीश जी के राज में सब विधायक @#$&* हो गए'

बता दें कि भगवान बुद्ध की सबसे लंबी मूर्ति का निर्माण 2019 में शुरू हुआ था. कोलकाता के मूर्तिकार फाइबर ग्लास से इसका निर्माण कर रहे हैं. इसका प्रारंभिक कार्य कोलकाता में ही किया गया था. जिसका निर्माण कार्य तेजी से जारी है. अगले साल से लोग यहां आकर भगवान बुद्ध की इस अनोखी प्रतिमा का दर्शन कर सकेंगे. दरअसल, बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए बोधगया एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है. जहां दुनिया के कोने-कोने से लोग भगवान बुद्ध का दर्शन करने पहुंचते हैं. ऐसे में यह मूर्ति यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी.

वहीं, बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन के फाउंडर सेक्रेटरी भंते आर्यपाल भिक्षु ने बताया कि भगवान बुद्ध की यह मूर्ति महापरिनिर्वाण मुद्रा में है. जिसका बौद्ध धर्म में काफी महत्व है. महापरिनिर्वाण के पूर्व भगवान बुद्ध ने इसी मुद्रा में अपने शिष्यों को प्रवचन दिया था. इस मुद्रा की मूर्ति उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में है. जहां उनका महापरिनिर्वाण हुआ था. बोधगया भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली है. इसलिए यहां पर इस मूर्ति का निर्माण कराया जा रहा है. विगत 2 सालों में कोरोना के कारण मूर्ति का निर्माण कार्य धीमा पड़ गया था, लेकिन अब तेज गति से निर्माण कार्य जारी है. फरवरी 2023 से भगवान बुद्ध की इस मूर्ति का दर्शन आम श्रद्धालु कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें-रविशंकर प्रसाद और शाहनवाज ने एक-दूसरे को लगाया गुलाल, कहा- होली के साथ जीत का जश्न भी है, डबल चार्ज हैं हम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 29, 2022, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details