गया:गया के बोधगया में भगवान बुद्ध की सबसे लंबी मूर्ति (Largest Statue of Lord Buddha) बन रही है. बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन के द्वारा निर्मित यह मूर्ति 100 फीट लंबी, 30 फीट ऊंची और 24 फीट चौड़ी होगी. यह मूर्ति भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा में बन रही है. गोल्डेन कलर की बन रही यह प्रतिमा देखने में काफी आकर्षित करने वाली है. इसके बन जाने से यहां पर्यटन का विकास होगा और भारी संख्या में लोग इसको देखने आएंगे.
ये भी पढ़ें- फगुवा के बहाने BJP विधायक का CM पर तंज, कहा- 'नीतीश जी के राज में सब विधायक @#$&* हो गए'
बता दें कि भगवान बुद्ध की सबसे लंबी मूर्ति का निर्माण 2019 में शुरू हुआ था. कोलकाता के मूर्तिकार फाइबर ग्लास से इसका निर्माण कर रहे हैं. इसका प्रारंभिक कार्य कोलकाता में ही किया गया था. जिसका निर्माण कार्य तेजी से जारी है. अगले साल से लोग यहां आकर भगवान बुद्ध की इस अनोखी प्रतिमा का दर्शन कर सकेंगे. दरअसल, बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए बोधगया एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है. जहां दुनिया के कोने-कोने से लोग भगवान बुद्ध का दर्शन करने पहुंचते हैं. ऐसे में यह मूर्ति यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी.