गया:बिहार के गया में पटवन करने वाले पंपिंग सेट के कमरे से पंंजाब निर्मित 8000 से अधिक विदेशी शराब व बीयर की बोतलें बरामद (liquor recovered in Gaya ) हुई है. इनका मूल्य करीब 30 लाख रुपया आंका गया है. जिले के चाकन्द थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव के बधार से शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. तस्करों ने खेत में लगे पंपिंग सेट मशीन के कमरे में इसे स्टाॅक किया था. इस बाबत बताया गया कि एसएसपी आशीष भारती को गुप्त सूचना मिली थी कि चाकन्द थाना अंतर्गत नौगढ़ गांव के बधार में शराब की बड़ी खेप को लाकर छुपाया गया है.
ये भी पढ़ेंः Gaya News : शराब तस्करी का नया तरीका, गया में एंबुलेंस से 100 कार्टन विदेशी शराब जब्त
एसएसपी को मिली थी शराब भंडारण की सूचनाःइस सूचना के बाद एसएसपी ने एक टीम का गठन किया, जिसमें सहायक पुलिस अधीक्षक (विधि व्यवस्था डीएसपी) भारत सोनी और चाकन्द थानाध्यक्ष मोहन कुमार सिंह को शामिल किया गया. पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी शुरू की. इस दौरान पटवन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पंपिंग सेट के कमरे से शराब की बड़ी खेप मिली. यहां 8660 बोतल विदेशी शराब और बीयर मिली है. इसकी कीमत बाजार में अनुमानित तौर पर करीब 30 लाख की बताई जा रही है.
बरामद शराब पंजाब निर्मितः पंजाब निर्मित है बरामद शराब और बीयरः बरामद शराब पंजाब निर्मित है. इस मामले को लेकर छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें इंद्रदेव यादव, सचिन, टिंकू, विनय, अनिल, संदीप यादव को नामजद बनाया गया है. इस बड़े तस्कर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है. इस संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक विधि व्यवस्था डीएसपी भारत सोनी ने बताया कि शराब की बड़ी खेप की बरामदगी की गई है.
"पटवन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पंपिंग सेट वाले कमरे से विदेशी शराब और बीयर की बरामदगी की गई है. इस मामले में चाकन्द थाने में केस दर्ज किया गया है, जिसमें छह तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस की कार्रवाई जारी है" - भारत सोनी , डीएसपी