गया: वैश्विक महामारी कोरोना से सुरक्षा और बचाव को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान विदेश में फंसे बिहार वासियों को वंदे भारत मिशन के तहत बिहार लाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए गया हवाई अड्डा को लैंडिंग पॉइंट के लिए चुना गया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इस पूरे अभियान का नोडल पदाधिकारी मगध प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त को बनाया गया है.
वंदे भारत मिशन के तहत गया एयरपोर्ट को बनाया गया लैडिंग पॉइंट, 11 मई को आएगी पहली फ्लाइट - Landing Point Gaya Airport
गया एयरपोर्ट पर अनुमानित 11 मई को एयर इंडिया की पहली फ्लाइट इंटरनेशनल ट्रैवलर्स को लेकर आएगी. गया एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल ट्रैवल की संपूर्ण जांच की जाएगी.
![वंदे भारत मिशन के तहत गया एयरपोर्ट को बनाया गया लैडिंग पॉइंट, 11 मई को आएगी पहली फ्लाइट gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7119748-984-7119748-1588954858783.jpg)
gaya
गया हवाई अड्डा को बनाया गया लैंडिंग पॉइंट
वंदे भारत मिशन के तहत विदेश में फंसे बिहारी नागरिकों को बिहार वापस लाने की तैयारी चल रही है. एयर इंडिया के विमान से 12 देशों में फंसे भारतीय नागरिक अपने वतन को लौटेंगे. इसमें से बिहार के जो नागरिक होंगे, उनको गया हवाई अड्डा पर उतारा जाएगा. गृह मंत्रालय के अनुसार गया जंक्शन पर 8 हजार नागरिकों लाया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन और गया एयरपोर्ट अथॉरिटी तैयारी में जुट गई है.
देखें रिपोर्ट
Last Updated : May 9, 2020, 10:04 AM IST