गया: बिहार के गया जिले में दलित समाज के लोगों ने भू माफियाओं(Land Mafia in Gaya) द्वारा जबरन जमीन खाली कराने को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है. इस संबंध में सैकड़ों ग्रामीणों ने चंदौती थाना को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों (Administrative Officers in Gaya) से भी सुरक्षा की मांग की है.
ये भी पढ़ें-हद की लापरवाही, मरम्मती के पंद्रह दिन बाद ही फिर धंस गया धनरूआ के दरधा नदी का तटबंध
दरअसल, जिले केचंदौती थाना अंतर्गत कटारी हिल के समीप रहने वाले दलित समाज के लोगों ने भू माफिया द्वारा जबरन जमीन खाली कराने को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है. इस संबंध में कटारी हिल निवासी रॉबिन कुमार ने बताया की यह जमीन हमारी है.
'हम लोग बाप-दादा के जमाने से यहां रहते आये हैं. गरीब लोगों के बसने के लिये सरकार ने सभी परिवारों को 3-3 डिसमिल जमीन का परवाना दिया है. यह जमीन मौजा कटारी चंदौती थाना नंबर 182, खाता नंबर 297 प्लॉट 449 रकबा 50 डिसमिल अनवाद बिहार सरकार है. कुछ लोग हमें भ्रमित कर हमारी जमीन को कब्जा करना चाह रहे हैं.': रॉबिन कुमार, पीड़ित
ये भी पढ़ें-VIDEO: इलेक्ट्रिक ट्रेन की छत पर तफरी ले रहा था युवक.. तभी छू गया तार..
लोगों का कहना है कि कटारी पहाड़ के आस-पास जितनी भी जमीन है, वह श्रम संसाधन विभाग के इएसआईसी के द्वारा ले लिया गया है. यह कहकर हमें रोज डराया-धमकाया जाता है. पूर्व में भी इस नाम पर भ्रमित जमीन पर कब्जा किया गया है. और अन्य लोगों से बेच दिया गया है.
हम सरकार से मांग करते है कि हमे न्याय दिलाएं. कुछ लोगों ने आकर हमें कहा कि यहां पर श्रम संसाधन इएसआईसी डिस्पेंसरी के लिए 10 बेड का अस्पताल बनेगा. वह हम सब के लिए अच्छा होगा लेकिन पता करने से यह जानकारी मिली कि 50 डिसमिल जमीन चिन्हित कर भेजा गया है.
ये भी पढ़ें-'बालूबंदी से गरीबों के पेट पर लात मार रही सरकार.. छिन गया हमारा रोजगार'