बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गरीबों को सरकार ने दी जमीन, भू-माफिया देने लगे खाली करने की धमकी - gaya news

गया में सरकार द्वारा गरीबों को दी गई जमीन पर भू माफिया कब्जा करना चाहते हैं. भू माफिया जमीन खाली करने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित परिवार वालों ने इसको लेकर प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

भू माफिया ने जमीन खाली करने की दी धमकी
भू माफिया ने जमीन खाली करने की दी धमकी

By

Published : Sep 28, 2021, 3:22 PM IST

गया: बिहार के गया जिले में दलित समाज के लोगों ने भू माफियाओं(Land Mafia in Gaya) द्वारा जबरन जमीन खाली कराने को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है. इस संबंध में सैकड़ों ग्रामीणों ने चंदौती थाना को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों (Administrative Officers in Gaya) से भी सुरक्षा की मांग की है.

ये भी पढ़ें-हद की लापरवाही, मरम्मती के पंद्रह दिन बाद ही फिर धंस गया धनरूआ के दरधा नदी का तटबंध

दरअसल, जिले केचंदौती थाना अंतर्गत कटारी हिल के समीप रहने वाले दलित समाज के लोगों ने भू माफिया द्वारा जबरन जमीन खाली कराने को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है. इस संबंध में कटारी हिल निवासी रॉबिन कुमार ने बताया की यह जमीन हमारी है.

देखें वीडियो

'हम लोग बाप-दादा के जमाने से यहां रहते आये हैं. गरीब लोगों के बसने के लिये सरकार ने सभी परिवारों को 3-3 डिसमिल जमीन का परवाना दिया है. यह जमीन मौजा कटारी चंदौती थाना नंबर 182, खाता नंबर 297 प्लॉट 449 रकबा 50 डिसमिल अनवाद बिहार सरकार है. कुछ लोग हमें भ्रमित कर हमारी जमीन को कब्जा करना चाह रहे हैं.': रॉबिन कुमार, पीड़ित

ये भी पढ़ें-VIDEO: इलेक्ट्रिक ट्रेन की छत पर तफरी ले रहा था युवक.. तभी छू गया तार..

लोगों का कहना है कि कटारी पहाड़ के आस-पास जितनी भी जमीन है, वह श्रम संसाधन विभाग के इएसआईसी के द्वारा ले लिया गया है. यह कहकर हमें रोज डराया-धमकाया जाता है. पूर्व में भी इस नाम पर भ्रमित जमीन पर कब्जा किया गया है. और अन्य लोगों से बेच दिया गया है.

हम सरकार से मांग करते है कि हमे न्याय दिलाएं. कुछ लोगों ने आकर हमें कहा कि यहां पर श्रम संसाधन इएसआईसी डिस्पेंसरी के लिए 10 बेड का अस्पताल बनेगा. वह हम सब के लिए अच्छा होगा लेकिन पता करने से यह जानकारी मिली कि 50 डिसमिल जमीन चिन्हित कर भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-'बालूबंदी से गरीबों के पेट पर लात मार रही सरकार.. छिन गया हमारा रोजगार'

जिस जमीन को चिन्हित कर भेजा गया है. वह 50 डिसमिल से और अधिक हैं जो अभी खाली पड़ा हुआ है. हॉस्पिटल के नाम पर आस-पास की बची हुई जमीन को कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. हमलोगों को धमकी दी जाती है कि यह जगह खाली कर दें नहीं तो जेसीबी के द्वारा बाउंड्री को नष्ट कर दिया जाएगा.

पूछे जाने पर यह कहते हैं कि बची हुई जमीन पर ट्रैक्टर का शोरूम खोलना है. इस संबंध में हम लोगों ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-कैमूर में दिखा भारत बंद का मिला-जुला असर, एकता चौक को किया गया जाम

'सरकार ने हमें परवाना देकर जमीन दिया. घर बनाने के लिए निर्माण कार्य शुरू करते हैं, तो कुछ लोग आकर हमारे बाउंड्री को ढाह देते हैं. घर खाली कर दूसरी जगह जाने की धमकी देते हैं. अब ऐसे में हम गरीब लोग जाएं भी तो कहां जाएं.' :उमा देवी, पीड़ित महिला

स्थानीय लोगों की माने तो भू माफिया सरकार द्वारा पर्चा के माध्यम से 3-3 डिसमिल जमीन सभी को दिया गया था. अब घर बनाने पर भूमाफिया दीवार को ढाह दे रहे हैं और जमीन खाली करने की धमकी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-91 वर्षीय वृद्ध के सिर में गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर वारदात को दिया गया अंजाम

ये भी पढ़ें-गया: नक्सलियों ने कई स्थानों पर पोस्टर चिपकाया, क्रांतिकारी जज्बों के साथ वर्षगांठ मनाने का आह्वान

नोट- इस तरह कि किसी भी शिकायत या सहायता के लिए आप इन नबंर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ABOUT THE AUTHOR

...view details