बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: सुनसान पड़े घर की कुंडी तोड़कर लाखों की चोरी - Bodhgaya Police

बोधगया थाना क्षेत्र में एक मकान से चोरों ने लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. घर की कुंडी तोड़कर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

घर में चोरी
घर में चोरी

By

Published : Apr 6, 2021, 3:52 PM IST

गया:जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के दो मुहान के पास रविवार को एक घर के मेन गेट की कुंडी तोड़कर लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली गयी. शातिर चोरों ने ताला लगे कुंडी को ही तोड़ दिया और घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.

पढ़ें:गया: पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में पूर्व सांसद के बेटे को जेल

लोगों काे नहीं लगी चोरी भनक
जानकारी के मुताबिक कुंडी तोड़े जाने की भनक पड़ोसियों को भी नहीं लगी. जब आस-पास के लोगों ने सुबह घर के मुख्य दरवाज को खुला देख तुरंत पुलिस और उनके घर मालिक रेखा देवी के भाईयो को सूचना दी.

अलमारी से लाखों की चोरी.

चोरी की घटना भाईयों को दी
सूचना पर भाई राकेश कुमार भारती और राजेश कुमार भारती मौके पर पहुंचे. साथ ही मौके पहुंचकर पुलिस ने घर के चारों ओर मुआयना किया. आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई. राकेश कुमार ने तत्काल इसकी सूचना अपनी बहन रेखा देवी को दी.

पढ़ें:पटनाः बेटी से मिलने शिलांग गया था परिवार, घर में हुई चोरी, पुलिस बोली- घर में आदमी रखा करो

चोरों के पैरों के मिले निशान
इस दौरान मेन गेट से लेकर घर के कई जगहों में चार से पांच लोगों के पैरों के निशान भी मिले हैं. पैरों के निशान देखकर लोग अनुमान कर रहे हैं कि चोर खाली पैर ही में घर में दाखिल हुए थे.

वहीं, एक पैर का निशान किसी महिला का लग रहा है. लोगों ने पैरों के निशान की तस्वीर लेकर पुलिस को भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details