गयाः जिले में कोविड 19 के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को सुरक्षित किया गया है. गर्भवती महिला और शिशुओं को शहर के प्रभावती अस्पताल में भेजा जा रहा है, लेकिन इस अस्पताल में मरीजों की भीड़ होने के कारण इलाज के नाम पर पटना रेफर कर दिया जा रहा है. गरीब मरीज पटना तक की दूरी गर्भावस्था में तय नहीं कर सकते. इसके बावजूद उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
प्रसव पीड़ा से घंटों तड़पते रहते हैं मरीज
दरअसल एएनएमएमसीएच के गायनिक वार्ड, शिशु वार्ड को शहर के सिविल लाइन थाना के पास स्थित प्रभावती अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. दोनों विभाग के डॉक्टरों की ड्यूटी भी यहीं लगा दी गई है, लेकिन अस्पताल में मरीज का इलाज नहीं किया जा रहा है. लॉक डाउन की स्थिति में मरीज को पटना रेफर कर दिया जा रहा है. ऐसे में मरीज प्रसव पीड़ा से घंटों तड़पते रहते हैं.