गया:जिले के शेरघाटी प्रखंड में एक प्रवासी मजदूर की सड़क हादसे में मौत हो गई. मजदूर अपने 14 दिन के क्वॉरेंटाइन अवधि को पूरा कर घर लौट रहा था. मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
जयपुर से लौटे मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत, क्वॉरेंटाइन का समय पूरा कर जा रहा था घर - प्रवासी मजदूर की सड़क हादसे में मौत
गया में 14 दिन के क्वॉरेंटाइन अवधि को पूरा कर घर लौट रहे मजदूर की सड़क हादसे में मौत हो गई है. मजदूर जयपुर से लौटा था.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूर चंदन कुमार पिछले महीने अपने दोस्त के साथ जयपुर से लौटा था. लौटने के बाद चंदन को शेरघाटी के गोपालपुर स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था, जबकि उसके मित्र को आमस के एसएसजी कॉलेज में क्वॉरेंटाइन पर रखा गया था. दोनों अपने क्वॉरेंटाइन का समय पूरा कर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में अकौना के निकट जीटी रोड पर स्थित राजापुर के पास अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से चंदन की मौत हो गई. घटना के बाद आमस पुलिस की नजर पेट्रोलिंग के दौरान उस पर पड़ी. इसके बाद पुलिस ने शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल में उसे भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के सदस्यों ने बताया कि चंदन को कोरोना महामारी से बचाव लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया था, लेकिन सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. इस सम्बंध में आमस थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्मार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया के लिए भेजा गया. साथ ही अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.