बिहार

bihar

ETV Bharat / state

UP से देवघर जा रहे 20 कारीगर मजदूर 4 दिन साइकिल चलाकर पहुंचे बिहार - Workers going to Deoghar from UP

जानकारी के अभाव में साइकिल से ही एनएच-2 पर 20 की संख्या में कारीगर मजदूर यूपी से बिहार होते हुए देवघर को जा रहे हैं. जो मजदूर खुद से घर की ओर जा रहे हैं, उनकी जांच या सुध प्रशासन नहीं लेता है.

gaya
gaya

By

Published : May 12, 2020, 10:46 PM IST

गया:लॉकाडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर पैदल या साइकिल से घर जा रहे हैं. हालांकि सरकार ने मजदूरों को उनके राज्य तक जाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रखी है. फिर भी जानकारी के अभाव में ये लोग पैदल या साइकिल से ही घर जा रहे हैं.

बता दें कि जिले से होकर गुजरने वाली एनएच-2 पर 20 की संख्या यूपी भदैया के कालीन कारीगर बिहार होते हुए देवघर जा रहे थे. इन कारीगरों ने बताया हम सभी नई और पुरानी साइकिल खरीदकर घर की ओर जा रहे हैं. वहीं, एक मजदूर ने बताया पिछले 4 दिनों से साइकिल से चलकर बिहार पहुंचे हैं. इन चार दिन में रुखा- सूखा कुछ मिला तो वही खा लिए, नहीं तो भूखे ही सब चलते जा रहे है. इसके अलावे इन मजदूरों ने बताया यूपी की कई जिलो को पारकर वो सभी बिहार में भी दो जिले को पार किये, लेकिन कहीं पुलिस ने नहीं रोका और ना ही कही थर्मल स्क्रीनिंग की गई.

यूपी से देवघर जा रहे कारीगर मजदूर

जिला प्रशासन की चूक आ रही सामने

कोरोना माहमारी के समय में देश भर से लेकर बिहार, यूपी और झारखंड में आनेवाले प्रवासियों के लिए जिला स्तर पर तक व्यवस्था है. लेकिन जो मजदूर खुद से घर की ओर जा रहे हैं, उनकी जांच या सुध प्रशासन नहीं लेती है. महामारी के समय में जिला प्रशासन के इस तरह के रवैये को भारी चूक ही कह सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details