बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MLC का टिकट नहीं मिलने से नाराज कृष्ण कुमार सिंह ने BJP में सभी पदों से दिया इस्तीफा - मीडिया प्रभारी ने युगेश कुमार

भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार साहेब ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. यह जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दिया.

भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार सिंह.
भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार सिंह.

By

Published : Jun 24, 2020, 8:22 PM IST

गया: बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार साहेब ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. विधान परिषद के सदस्य के लिए उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर नाराज होकर इस्तीफा दे दिया.

फेसबुक के जरिए दी इस्तीफे की जानकारी
कृष्ण कुमार सिंह मगध क्षेत्र में पार्टी की रीढ़ माने जाते हैं. जनसंघ से जुड़े कृष्ण कुमार भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा राष्ट्रीय महामंत्री को भेज दिया है. कृष्ण कुमार सिंह ने इस्तीफा की सूचना फेसबुक के जरिए दी है.

फेसबुक पोस्ट.

भाजपा ने नहीं दिया था एमएलसी का टिकट
भाजपा नेता ने अपने फेसबुक आईडी में लिखा मैं अपना दल भाजपा के सभी पदों, कैलाशपति मिश्र न्यास के सचिव पद से मुक्त हो रहा हूं. वहीं उन्होंने ने दूसरे पोस्ट में कटाक्ष करते हुए लिखा 'चौबे गए, छबे बनने, दुबे बन कर आये'

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी ने युगेश कुमार ने बताया कि कुमार साहेब ने पार्टी के पदों से इस्तीफा दिया है, हालांकि पार्टी से उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है. भाजपा ने एमएलसी पद के लिए कृष्ण कुमार सिंह का टिकट काटकर संजय मयूख और सम्राट चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details