बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में डेढ़ घंटे तक रुकी रही है ऑक्सीजन एक्सप्रेस, जानें वजह

इंजन में खराबी आने के कारण झारखंड की ओर से गया आ रही ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन के टनकुप्पा स्टेशन पर डेढ़ घंटे तक रुकी रही. तकनीकी गड़बड़ी ठीक होने के बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो गयी.

झारखंड
झारखंड

By

Published : May 19, 2021, 12:44 PM IST

गया:झारखंड से गया से होते हुए जा रही ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन इंजन में तकनीकी समस्या आ जाने कारण करीब डेढ़ घंटे तक टनकुप्पा स्टेशन के पास रुकी रही. इंजन में खराबी आ जाने की सूचना ट्रेन के मुख्य लोको पायलट ने गोमो ए. के. सिंह के द्वारा रेलवे कंट्रोल रूम को दी.

ये भी पढ़े :UP-देहरादून में सांसों को मिलेगी संजीवनी: जमशेदपुर से प्राणवायु लेकर निकली जीवनरक्षक

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ट्रेक्शन कर्मी
कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही धनबाद रेल मंडल के अधिकारी के निर्देश पर समस्या को दूर करने के लिए मौके पर संबंधित कर्मचारियों को भेजा गया. बताया जा रहा है कि तेज आंधी आने के कारण रेलवे के ओवरहेड तार में भी समस्या आ गई थी. ट्रेक्शन कर्मी ने मौके पर पहुंचकर ओवरहेड तार की जांच की और उसे सुधारा. ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन के इंजन के ठीक नहीं होने पर एक मालगाड़ी के इंजन को जोड़ा गया. उसके बाद यह ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई.

कोडरमा रेल लाइन पर परिचालन बाधित रहा
ऑक्सीजन एक्सप्रेस के गड़बड़ी होने के कारण गया-कोडरमा रेल खंड के अप रेल लाइन पर 2 घंटे तक परिचालन भी बाधित रहा. हालांकि ऑक्सीजन ट्रेन के रवाना होते ही तुरंत जाम समाप्त हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details