बिहार

bihar

ETV Bharat / state

द्वादशी को किया जाता है साधु-संन्यासियों का पिंडदान, इसे कहते हैं 'आत्म पिंडदान' - dwadashi-ekadashi shradh

24 सितम्बर 2019 मंगलवार को शाम 4:43 से 25 सितम्बर बुधवार को दोपहर 2:09 तक एकादशी का समय है. जानकारी के अनुसार 25 सितम्बर, बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रख सकते हैं.

आज है द्वादशी-एकादशी श्राद्ध

By

Published : Sep 25, 2019, 12:47 PM IST

गया: आज इंदिरा एकादशी है, द्वादशी-एकादशी का श्राद्ध संन्यासियों का श्राद्ध होता है जिसे आत्म पिंडदान कहा जाता है. हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है.

24 सितम्बर 2019 मंगलवार को शाम 04:43 से 25 सितम्बर, बुधवार को दोपहर 02:09 तक एकादशी का समय है. जानकारी के अनुसार 25 सितम्बर, बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रख सकते हैं.

इसे कहते हैं आत्म पिंडदान

इंदिरा एकादशी व्रत से बड़े – बड़े पापों का नाश हो जाता है. यह नीच योनियों में पड़े हुए पितरों को भी सद्गति देनेवाली है. इसका माहात्म्य पढ़ने-सुनने से मनुष्य सब पापों से मुक्त हो जाता है.

कोई भी रोग हो, कोई भी परेशानी हो "ॐ अच्युताय नमः, ॐ गोविन्दाय नमः, ॐ अनंताय नमः नामभेशजात" (मतलब अच्युताय नमः - जो कभी चुय्त नहीं होते, गोविन्दाय नमः - जिनकी सत्ता से इन्द्रियाँ विचरण करती हैं, अनंताय नमः- जिसकी सत्ता से शक्ति, सामर्थ्य और कृपा का कोई अंत नहीं) इस मंत्र से अभिमंत्रित करके गंगा जल या तुलसी के पत्ते खाएं या दूसरों को दें. इससे रोगों और नीच विचारों में गिरने से मनुष्य बचता है. इसे बोलते हैं, अथर्व मंत्र विधि ........... ऐसा रोज़ सुमिरन करें.

मेष राशि
आज शिक्षा के क्षेत्र में आपको उन्नति मिलेगी. किसी दूसरे का उत्साह देखकर आप उत्साहित होंगे. इस राशि के स्टूडेंट्स अगर किसी नये कोर्स में एडमिशन लेना चाह रहे हैं, तो आज का दिन शुभ है. आपको कारोबार में धन लाभ होगा. साहित्य से जुड़े लोगों को उनकी काबिलियत के लिए सम्मानित किया जायेगा. सोसाइटी में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. दूसरों की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करेंगे. बॉस आपकी परफॉरमेंस से खुश होकर आपको कोई अच्छा-सा गिफ्ट देंगे. सूर्यदेव को नमस्कार करें, आपका दिन बेहतर रहेगा.

द्वादशी को साधु- संन्यासियों का पिंडदान किया जाता है

वृष राशि
आज आपको अचानक धन लाभ होगा. आज आप किसी नए काम की शुरूआत करने के बारे में विचार करेंगे. जीवनसाथी आपके विचारों से सहमत होगा. आपका रिश्ता मजबूत होगा. अपनी डेली रूटीन में आप कुछ बदलाव कर सकते हैं. किसी पुराने कामकाज से आपको लाभ हो सकता है. कई योजनाएं आज समय से पहले पूरी हो जायेंगी. परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी-खासी सफलता मिलेगी. अपनी ऊर्जा से आप बहुत कुछ हासिल कर लेंगे. गायत्री मंत्र का जप करें, रिश्ते बेहतर होंगे.

मिथुन राशि
आज आपका स्वास्थ्य पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा. माता-पिता अपने बच्चों को खूब सारा प्यार देंगे. सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए दिन शानदार रहने वाला है. आपको अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. साथ ही संगीत के क्षेत्र से जुड़े लोगों को तरक्की के कई नये रास्ते नजर आयेंगे. आज दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी करेंगे. जीवनसाथी आपकी भावनाओं की कद्र करेंगे. आज आप कोई नॉबल पढ़ सकते हैं. आपको अच्छा लगेगा. कुल मिलाकर आपका दिन बढ़िया रहने वाला है. मंदिर में गुड़ दान करें, दोस्तों के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे.

पृितपक्ष 2019

कर्क राशि
आज शाम आप घर पर पार्टी का प्लान बनायेंगे. आज किसी बात को लेकर आप गलतफहमी में पड़ सकते हैं. बिजनेस में कठिन दौर का योग बन रहा है. किसी मसले में राय देने से पहले आप विचार कर सकते हैं. किसी काम में भागदौड़ के चलते आपको थोड़ी थकान महसूस होगी. आपको आराम करने की जरूरत है. संतान के साथ विवाद होने की संभावना बन रही है, लेकिन जीवनसाथी के साथ आपके संबंध ठीक रहेंगे. ऑफिस का माहौल भी अच्छा बना रहेगा. चिड़ियों को दाना खिलाएं, आपकी सभी परेशानियों का निवारण होगा.

सिंह राशि
आज स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है. पानी की कमी से आपको डिहाइड्रेशन हो सकता है. ऑफिस में अपने काम की प्रशंसा के लिये आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. व्यापारी वर्ग को धन लाभ के मौके मिलेंगे. शाम को दोस्तों के साथ मूवी देखने का प्लान बनायेंगे, जिससे आपका कोई जरूरी काम अटक सकता है. संतान की तरक्की से आपखुश होंगे. आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. आप अपने काम की नये सिरे से शुरुआत कर सकते हैं. सूर्यदेव को जल चढ़ाएं, आपके साथ सब अच्छा होगा.

कन्या राशि
आज किसी मित्र की मदद से आपके काम बनेंगे. अपने कॉन्फिडेंस के दम पर आप हर काम में सफल होंगे. कला या किसी रचनात्मक काम में आपका रूझान बढ़ेगा. वैवाहिक जीवन में खुशियां बरकरार रहेगी. कुछ नए दोस्त बनने की संभावना है. आज भाग्य आपको कुछ अच्छे मौके देगा. आपको उनका पूरा-पूरा फायदा उठाना चाहिए. हेल्थ के मामलेमें आप फिट रहेंगे. ऑफिस में आपको अपनी राय रखने का पूरा मौका मिलेगा. सीनियर आपकी योजना से काफी प्रभावित होंगे. आपको बिजनेस में मुनाफा होगा. विष्णु जी को प्रणाम करें, सफलता आपके कदम चूमेगी.

तुला राशि
आज कामकाज को जल्द निपटाने का नया तरीका मिलेगा. दोस्तों के साथ संबंधों में सुधार आयेगा. भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी. आज सेहत के प्रति आपको सावधान रहने की जरूरत है. तली-भुनी चीजों को खाने से आपको बचना चाहिए. भविष्य को बेहतर बनाने की कोशिशें सफल हो सकती हैं. छोटे बच्चे माता-पिता के साथ कहीं घूमने जायेंगे. व्यापार में जबरदस्त वृद्धि होगी. बाहर के किसी व्यक्ति को आपकी बात बुरी लग सकती है. अनजान व्यक्ति से बेवजह बोलने से आपको बचना चाहिए. जरूरतमंद को भोजन कराएं, आपके साथ सब अच्छा होगा.

वृश्चिक राशि
आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. भाई-बहन आपके काम में सपोर्ट करेंगे, जिससे आपका काम समय रहते पूरा होगा. आपको किस्मत का साथ मिलेगा. आप आज मौज-मस्ती के मूड में रहेंगे. कुछ लोग आपके लिए खास साबित होंगे. उनके प्रति आपकाविश्वास मजबूत होगा. खुद को सही साबित करने का आज दिन अच्छा है. बिजनेस में किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात होगी. इससे आपको फायदा मिलेगा. अपने गुरु को प्रणाम करें, आपको लाभ ही लाभ होगा.

धनु राशि
आज आय के नए स्रोत सामने आयेंगे. ऑफिस का काम रोज की तुलना में बेहतर तरीके से पूरा होगा. जीवनसाथी आज आपकी बहुत तारीफ करेंगे. मन में प्रसन्नता बनी रहेगी. शाम को घर पर मेहमानों के आने से घर के माहौल में परिवर्तन आयेगा. कई योजनाएं समय से पूरी होंगी. कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी-खासी सफलता मिलेगी. आज आपको माता-पिता का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा. सेहत के मामले में सब कुछ बेहतर रहेगा. गाय को रोटी खिलाएं, धन में वृद्धि होगी.

मकर राशि
आज आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव हो सकती है. काम ज्यादा और लाभ कम, इस तरह की समस्या भी उत्पन्न होने की संभावना है. वाहन चलाते समय आपको सावधानी रखने की जरूरत है. आप किसी काम के लिए जितना ज्यादा प्रयास करेंगे, काम उतना ही बेहतर तरीके से होगा. कारोबारी किसी साझेदारी के मसले में अपनों से सलाह लेकर काम करेंगे, तो ही फायदा होगा. पिता को घुटनों से जुड़ी परेशानी हो सकती है. कुलमिलाकर आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. विष्णु जी को फूल अर्पित करें, पारिवारिक जीवन सुखद बना रहेगा.

मीन राशि
आज का दिन किसी महत्वपूर्ण काम के लिए शुभ है. आप अपने आसपास के लोगों के साथ उदार रहेंगे. आपके अच्छे अनुभव से साथी आपसे कुछ सलाह लेंगे. इससे आपको खुशी महसूस होगी. आज घर पर मेहमानों का आगमन होगा. सबके साथबातचीत में ज्यादातर समय यूं ही बीत जायेगा. बच्चे छुट्टी का आनंद उठायेंगे. अपने दोस्तों के साथ किसी पार्क में खेलने जायेंगे. व्यापार के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पड़ सकती है. आपकी यात्रा मंगलमय रहेगी. मंदिर में शहद की शीशी दान करें, सबके साथ संबंध बेहतर होंगे.

कुंभ राशि
आज कारोबार में लाभ के मौके मिलेंगे. शैक्षणिक कार्यों में आपका मन लगेगा| राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी. परिवार में धार्मिक आयोजन की रूपरेखा बनेगी. घरेलू काम को निपटाने में आप सफल रहेंगे. सही योजना के तहत अपने करियर में बदलाव लायेंगे. आपका कोई जरूरी काम आज पूरा हो जायेगा. सेहत के मामले में आप खुद को फीट महसूस करेंगे. नौकरी-पेशा लोगों को मनचाहा ट्रांसफर मिलेगा। शाम को भगवान के दर्शन के लिए मंदिर जायेंगे. जरूरतमंद को भोजन कराएं, आपका दिन ख़ुशी भरा बीतेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details